दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के दुद्धी कोतवाली अंतर्गत एसटीएफ प्रयागराज एवं दुद्धी पुलिस द्वारा उड़ीसा से अलीगढ़ जा रहें ट्रक वाहन संख्या – UP 25 ET 4010 व दूसरे वाहन कार UP 81 CY 5804 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकार के निर्देशन में दिनांक 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार रात्रि 10:30 बजे थाना दुद्धी क्षेत्र रजखड़ मार्ग रनटोला के पास घेर कर एसटीएफ प्रयागराज एवं दुद्धी की पुलिस ने पकड़ लिया।
जिसके संबंध में थाना स्थानीय मुकदमा अपराध संख्या – 135/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट एसटीएफ उपनिरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह प्रयागराज के लिखित तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर सात अभियुक्तगणो 1- इबने हसन खान उम्र 32 वर्ष पुत्र वकील अहमद खान निवासी वार्ड नंबर 14 ठीरिया निजावत खान थाना कैंट जनपद बरेली 2- शारदा प्रसाद उर्फ नंदू उम्र 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम सजीवन निवासी अबे पुर पोस्ट बैरुआ थाना सरैनी जनपद रायबरेली 3-मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोंटी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी वैष्णो रॉयल सिटी lll ओ जोन रोड सिधौली थाना मऊआ खेड़ा जनपद अलीगढ़ 4- सौरभ कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेश पाल निवासी टमकौली थाना गभाना जनपद अलीगढ़ 5 – अशोक कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी मेथना जगतपुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर 6 – अविनाश उर्फ काना उम्र 24 वर्ष पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मडराक थाना मडराक जनपद अलीगढ़ 7- राजकुमार सिंह उम्र 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रविंद्र पाल सिंह निवासी खान गढ़ी थाना महुआ खेड़ा अलीगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा।
उपभोग से नाजायज गांजा एक कुंटल 34 किलोग्राम वाहन संख्या UP 25 ET 4010 व दूसरा वाहन UP 81 CY 5804 बरामदगी करने वाले टीम का नाम थाना अध्यक्ष दुद्धी नागेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कमल नयन दुबे,उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह,मुo आo श्रीकांत यादव, मु0 आ0 जनमेजय कुशवाहा एसटीएफ टीम उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह,मु0अ0 संजय कुमार सिंह, मु0आ0 संतोष कुमार,मु0आ0 रोहित सिंह, कांस्टेबल किशन चंद टीम में शामिल रहे।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.