November 22, 2024 6:34 PM

Menu

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक चोपन ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्ष लगाओ, OPS (पुरानी पेंशन) बचाओ का चलाया अभियान।

चोपन संवाददाता:- अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात 

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई चोपन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर सन्देश ज्ञापन के रूप में संघ कार्यालय चोपन (कोटा) पर ।।वृक्ष लगायें, OPS बचायें।। एक वृक्ष लगाते हुए साथियों के साथ आस पास स्वच्छ वातावरण सृजन हेतु शपथ एवं सन्देश ज्ञापित किया गया। इस प्रकार पर्यावरण संगोष्ठी की गई।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के प्रदेश संगठन मंत्री और जिला अध्यक्ष योगश पांडेय जी ने कहा कि “जीवन का आधार है पेंशन, बुढ़ापे का सहारा है पेंशन । उम्र भर की कमाई पेंशन ,बुढ़ापे की लाठी है पेंशन । मत छीनो हमसे यह अधिकार, नई पेंशन की जगह दो हमें पुरानी पेंशन का वरदान। दुनिया भर में आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्‍य से ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाया जा रहा है। पर्यावरण स्वस्थ जीवन के अस्तित्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । पृथ्वी विभिन्न जीवित प्रजातियों के लिए एक घर है और हम सभी भोजन, हवा, पानी और अन्य जरूरतों के लिए पर्यावरण पर निर्भर हैं। उसी प्रकार सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को पुरानी पेंशन (OPS) भी अति आवश्यक है।”

चोपन ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि “जिस प्रकार जीवन के लिए स्वच्छ और हरा भरा वातावरण की आवश्यकता है उसी प्रकार हर एक कर्मचारी और शिक्षक के लिए पुरानी पेंशन (OPS) की आवश्यकता अपने जीवन काल मे होती है। देश भर के सभी सरकारी कर्मचारी सरकार से कह रहे हैं कि अपनी नई पेंशन अपने पास रखो और हमें हमारी पुरानी पेंशन दे दो।”

इस अवसर पर श्री विनय कुमार त्रिपाठी (संरक्षक), श्री वीरेंद्र पनिका (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), महेन्द्र तिवारी, बालरूप भारती, शिवशंकर शर्मा, धनंजय जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, ब्रह्मानन्द, निर्भय चौधरी, अभय साहनी, राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On