November 22, 2024 11:28 AM

Menu

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में दुद्धी के अजय आलोक अविकल जायसवाल का सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद में हुआ चयन।

  • 👉दुद्धी के प्रबुद्ध जनों ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी चयन पर हर्ष जताया।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय अंतर्गत विज्ञापन संख्या-2/2014-15 विभाग संख्या -एस – 02/03 आदि के अंतर्गत माननीय लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुक्रम में कुल 332 अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेख एवं आवेदन प्राप्त हुए थे। अभिलेखों के सन्नीरीक्षा के उपरांत श्रेष्ठता क्रम में अहर्य पाये गए 57 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया, जिनका साक्षात्कार दिनांक 12 मार्च 2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे एवं अपराहन 2:00 बजे संपन्न किया गया, साक्षात्कार में कुल 27 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, तदुपरांत माननीय आयोग नें निम्नलिखित अभ्यर्थियों को मत्स्य विभाग के अंतर्गत “सहायक सांख्यिकी अधिकारी” पद हेतु उपयुक्त पाया है l

 

दुद्धी वार्ड नंबर 11 के मूलनिवासी अजय आलोक अविकल जयसवाल पुत्र पारसनाथ जायसवाल के छठावे पुत्र हैं, श्री जायसवाल के सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर चयन को लेकर सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के अध्यक्ष नागेंद्रनाथ श्रीवास्तव,नन्दलाल एडवोकेट, रामपाल जौहरी एडवोकेट व स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी,साथ हीं दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव प्रभु सिंह कुशवाहा आदि प्रबुद्ध जनों ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर चयन को लेकर हर्ष जताया है साथ हीं अजय आलोक अविकल जायसवाल को सभी ने शुभकामनाएं दी है।

ज्ञात कराना है कि घर में सबसे बड़े भाई श्री अजय भूपेंद्र जयसवाल एल एल एम अर्थात अधिवक्ताओं के प्रोफेसर हैं दो भाई अजय रत्नेन्द्र जयसवाल, व अजय धनेन्द्र जयसवाल अधिवक्ता है, अजय रूद्रेंद्र व अजय शिवेंद्र जयसवाल व्यवसायिक सेवा में कार्यरत हैं, सबसे छोटे भाई अजय अलोक अविकल जायसवाल का सहायक लेखा अधिकारी पद पर चयन तैयारी में लगे युवाओं के लिए प्रेरणा का निश्चित रूप से कार्य करेगी इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On