December 24, 2024 5:08 AM

Menu

उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में सोनार समाज का हित करने वालो का ही समर्थन करें – राज कुमार सोनी

  • सोनभद्र व जनपद सिंगरौली में शीघ्र होगा महा सम्मेलन।
  • कमलेश सोनी जनपद सिंगरौली के अध्यक्ष बनाए गए।
  • राज नैतिक व सामाजिक में सक्रिय भूमिका निभाने वालो को किया गया सम्मानित।

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”

बैढ़न -सिंगरौली। सोनार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व लोक सभा प्रत्याशी वाराणसी (2019) मा.राज कुमार सोनी जी का आगमन बैढ़न में सोनार समाज को संघटित करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में राम लीला मैदान के सामने स्थित एक ब्यावसायिक काम्पलेक्स में हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गोस्वामी तुलसीदास के गुरु संत नरहरि दास सोनार की फोटो के सामने दीप प्रज्वलित करके मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार सोनी एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. विमल चंद सोनी द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया और राष्ट्रीय पदाधिकारियो सहित काफी संख्या में स्वजातिय भाइयों नें संत नरहरी दास जी की फोटो पर भी पुष्प अर्पण किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश में इंटर परीक्षा में 95% मार्क लाने वाले बच्चे को तथा सामाजिक तथा राजनैतिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले महिलाओं व युवाओं को सम्मानित किया गया इसी क्रम में महिलाओं के उत्थान हेतु श्री मति किरण देवी तथा युवा नेता आशुतोष सोनी को भी सम्मानित किया गया/ कार्य जिला कमेटी में शामिल महिलाओं के उत्थान हेतु श्री मति किरण देवी सहित सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ युवा टीम से आसुतोष सोनी तथा अन्य लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ती -पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. विमल चंद सोनी , राष्ट्रीय महासचिव मा.जईन्द्र प्रसाद सोनी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मा.विंध्याचल सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए सोनार समाज के एकता व मजबूत संघटन बनाने पर बल दिया, बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने कहां की पूरे देश में सोनार जाति कि आबादी लगभग सात प्रतिशत होने के बाबजूद भी हमारी राजनैतिक भागीदारी शून्य है हमारे समाज की सभी दलों ने उपेक्षा की है साथ ही अपहरण ,चोरी, हत्या था शोषण का शिकार हमारा ही समाज हुआ है ज्यादा राजस्व देना वाला यह समाज हमेशा उपेक्षित रहा है,इस व्यवसाय में काम करने वालो को कोई सुरक्षा गारंटी भी नही दी गई है/ अब समय आ गया है हम संगठित होकर अपने मुद्दो को जोर शोर से उठाएं / हमारा सोनार समाज यू एच आई डी का घोर विरोध करता है/ज्यादातर प्रदेशो में 05% जनसंख्या होने के बावजूद भी सामाजिक -राजनैतिक उपेक्षा का शिकार होने के कारण आये दिन समाज के लोगों के साथ चोरी, हत्या, लूट -पाट, डकैती रंगदारी इत्यादि घटनाये हो रही हैं लेकिन अपेक्षा कृत सुनवाई भी नहीं होता है और आभूषण -ब्यवसाय में वर्तमान समय में समाज के लगभग 70% लोग जुड़े हैं और समाज हाल मार्किग का समर्थन में हैं लेकिन एच यु आई डी कोड कि नीतियों के विरोध में हैं।

इस मौक़े पर रा.वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा.विमलचंद सोनी एवं राष्ट्रीय महासचिव जईन्द्र कुमार सोनी जन संरक्षक के रूप में मास्टर साहब ,जिलाध्यक्ष कमलेश सोनी, जिला महामंत्री राजेश सोनी अनपरा नगर अध्यक्ष विनोद वर्मा, उपाध्यक्ष राम दुलार वर्मा,महामंत्री जीतेन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष ऋषि सोनी तथा अनपरा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे / कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी गणों को अंगवस्त्र -नारियल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारीयों में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विंध्याचल सोनी, राष्ट्रीय संघटन मंत्री हीरा लाल सोनी, जिलाध्यक्ष सिंगरौली कमलेश सोनी, जिला राजेश सोनी, अनपरा नगर अध्यक्ष विनोद वर्मा, गोविन्द सेठ, आशुतोष सोनी, सुमित सोनी, इत्यादि काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On