December 22, 2024 9:05 AM

Menu

उत्पादन निगम में कई अभियंताओं के पदोन्नति के आदेश निर्गत।

  • अभियंता संघ व अन्य ट्रेड यूनियनों ने पदोन्नति पर अभियंताओं का किया स्वागत।
  • सीजीएम को पूर्ण सहयोग का दिया भरोसा।
  • बिजली कार्मिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जायेगा निस्तारण – सीजीएम


अनपरा सोनभद्र। शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में कार्यरत कई अभियंताओं के मुख्य अभियंता स्तर -1,मुख्य, अभियंता स्तर -2 तथा अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।प्रबंध निदेशक द्वारा जारी आदेश के तहत मुख्य अभियंता स्तर -1 के पद पर अनपरा ब तापीय परियोजना के महाप्रबंधक इं जेपी कटियार तथा अनपरा द तापीय परियोजना महाप्रबंधक इं आरके अग्रवाल को ,मुख्य अभियंता स्तर  -2 के पद पर ओबरा में कार्यरत अधीक्षण अभियंता इं निखिल चतुर्वेदी , जवाहरपुर में कार्यरत अधीक्षण अभियंता इं अमिताभ आनंद,लखनऊ में कार्यरत अधीक्षण अभियंता इं अनुग्रह रवि को तथा अधीक्षण अभियंता के पद पर अनपरा में कार्यरत इं संजय सिंह तथा इं अबूजर के पदोन्नति के आदेश निर्गत किए गए हैं।

उक्त पदोन्नति के उपरांत इं जेपी कटियार को मुख्य महाप्रबंधक अनपरा के मूल कार्यभार के साथ महाप्रबंधक द का अतिरिक्त कार्यभार के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।वहीं इं आरके अग्रवाल सीजीएम ओबरा, इं राधे मोहन सीजीएम पारीछा, इं निखिल चतुर्वेदी महाप्रबंधक प्रशासन अनपरा, इं अमिताभ आनंद महाप्रबंधक जवाहरपुर, इं अनुग्रह रवि महाप्रबंधक पारीछा तथा इं संजय सिंह अधीक्षण अभियंता चतुर्थ ब ताप अनपरा के पद पर तैनात किए गए हैं। अभियंता संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष इं अदालत वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय सचिव इं दिनेश शंकर द्विवेदी के साथ संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने,ऑफिसर्स क्लब के सचिव इं मनोज यादव ने तथा परियोजना के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने पदोन्नति तथा नई जिम्मेदारी मिलने पर सीजीएम इं जेपी कटियार, इं आरके अग्रवाल तथा इं दूधनाथ को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया तथा बधाई दिया। इं अदालत वर्मा ने कहा कि बिजली कार्मिकों को आशा है कि नए सीजीएम परियोजना का समस्यायों को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों समेत सभी वर्ग के हित के लिए कार्य करेंगे।


इस दौरान इं कर्मेंद्र सिंह,आरपी मल्ल,विमलेंद्र सिंह,संजय सिंह, मनोज यादव,एसके रजक,मोहम्मद फैज,उमेश कुमार पांडेय,रामज्ञान सिंह,पवन तिवारी,मनोज वर्मा,सुभाष चंद्र पटेल,आरके सिंह, वीके दिनकर,राम दरश,दिनेश त्रिपाठी,संजय महतो,राजेश सचान,बृजेंद्र सिंह,अशोक कुमार,अरुण कुमार,पंकज पांडेय,विकास पाण्डेय, अजय मौर्या,दुष्यंत कुमार,रवि मौर्या,शशिकांत श्रीवस्ता, विष्णु देव झा, प्रशांत उपाध्याय,अभिषेक सिंह,मोहम्मद शाहिद अख्तर,राकेश जायसवाल,सतीश मधुकर,राजकुमार,सिलियम मसीह,प्रह्लाद,इंद्र कुमार सिंह,अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On