संवाददाता–संजय सिंह
उत्सव ट्रस्ट के गौरैया संरक्षण अभियान से प्रभावित होकर मंगलवार को उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं गौरैया संरक्षण अभियान के निदेशक आशीष पाठक के मार्गदर्शन में कमांडेंट श्री एच०एस० शर्मा, सी०आई०एस०एफ० यूनिट ओबरा ने यूनिट कैंपस में गौरैया संरक्षण एवं पुनर्वास अभियान प्रारंभ कराया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कौशिक गांगुली, उपमहानिरीक्षक सी०आई०एस०एफ० प्रयागराज द्वारा फीता काट कर किया गया। डिप्टी कमांडेंट ऑफिस प्रांगण में गौरैया के लिए कृत्रिम घोसला. दाना-पानी आदि का इंतजाम कर उन्हें उपयुक्त स्थानों पर लगाया गया जिससे की गौरैया को सुलभता से घोसला हेतु सुरक्षित स्थान एवं भरण-पोषण हेतु दाना-पानी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक श्री कौशिक गांगुली ने गौरैया संरक्षण हेतु उत्सव ट्रस्ट के अभियान की प्रसंसा करते हुए कमांडेंट एच०एस० शर्मा को गौरैया संरक्षण हेतु जो भी आवश्यक हो कार्य करने का निर्देश देते हुए एक माह के
पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप घोसला भेंट किया गया एवं उपस्थित लोगों को गौरैया के महत्व, उसके विलुप्त होने के कारणों एवं संरक्षण के उपाय के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कई निर्मित घोसले भी उपलब्ध कराया गया। उत्सव ट्रस्ट के सहयोग से सी०आई०एस०एफ० यूनिट ओबरा में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रश्मि जी एवं उनकी टीम द्वारा गौरैया के लिए कार्डबोर्ड से कई कृत्रिम घोसलों का निर्माण कर लगाया गया। कार्यक्रम में सी०आई०एस०एफ० के अधिकारियों एवं जवानों के साथ उत्सव ट्रस्ट परिवार से स्वामी अरविंद सिंह जी एवं डॉ० अजय कुमार शर्मा जी उपस्थित रहे। उत्सव ट्रस्ट आप सभी से अपील करता है की प्रचंड गर्मी में गौरैया सहित तमाम पशु-पक्षी, पेड़-पौधों पानी के अभाव में तड़प-तड़प कर मर जाते हैं कृपया उनके लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार दाना-पानी उपलब्ध करा कर उन्हें मरने एवं विलुप्त होने से बचाने में सहयोग करें। इस कार्य में सहयोग हेतु उत्सव ट्रस्ट से मो०न० 8423283848 पर संपर्क कर सकते हैं।
As the voice of Sonbhadra, Son Prabhat Live News focuses on local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.
The specified slider is trashed.