सोनभद्र -संजय सिंह/ सोन प्रभात
- रक्तदान से ईश्वर की कृपा और लोगों की मिलती है दुआ – आशीष पाठक।
- रक्तदान से मिलता है मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य लाभ – आशीष पाठक।
उत्सव ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती एवं वीर बाल दिवस के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पटेल स्मृति केंद्र, सेक्टर – 8, गीता मन्दिर के पास, ओबरा, सोनभद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर “रक्तदान उत्सव – रक्तदान शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट परिवार ओबरा के संरक्षक श्री देवानंद मिश्र जी के साथ मुख्य अतिथि सी०आई०एस०एफ० ओबरा कमांडेंट श्री एच०एस० शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह जी, पटेल स्मृति केंद्र के अध्यक्ष श्री पारस नाथ सिंह जी, उत्सव ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष माँ काली मंदिर चोपन के महंत श्री मनीष तिवारी जी, उत्सव ट्रस्ट के प्रधान न्यासी आशीष पाठक व रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय शर्मा सहित उत्सव ट्रस्ट परिवार ओबरा के श्री कृष्ण कुमार पांडे जी, श्री प्रभाकर सिंह जी, श्री कृष्ण कुमार केसरी जी, श्री रघुपति चौधरी जी, श्री कुंदन सिंह जी, श्री श्याम दुलारे साहनी जी, श्री राम भजन गुप्ता जी, श्री अभिषेक गुप्ता जी, श्री अनिल शर्मा जी, श्री जवाहर लाल जी, श्री अनिकेत सिंह जी, मंडलीय चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार गुप्ता व उनकी टीम, ब्लड बैंक जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के डॉ आत्मा प्रताप , एस०एल०टी० श्री नियाज अहमद सिद्दीकी जी, श्री संतोष सिंह जी, श्री दिनेश मोदनवाल जी, श्री सुरजीत कुमार जी सहित उपस्थित जन समुदाय द्वारा शहीद उधम सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, पुष्प अर्पण व अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रगान के पश्चात फीता काट कर कर्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
रक्तदान शिविर में शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, बी०पी० आदि के जांच की सुविधा के साथ ही उपस्थित जन समुदाय के लिए चाय, काफी, फल, नास्ता आदि की भी व्यवस्था रही अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री एच०एस० शर्मा कमांडेंट सी०आई०एस०एफ० ओबरा ने सी०आई०एस०एफ० का रक्तदान में योगदान के विषय में, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम सिंह जी ने जीवन रक्षा में रक्तदान के महत्व को बताने के साथ ही इस आयोजन के लिए उत्सव ट्रस्ट को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट ओबरा इकाई के संरक्षक श्री देवानंद मिश्रा जी ने शहीद उधम सिंह जी व गुरु गोविन्द सिंह जी के चार शहीद पुत्रों के जीवन संघर्ष और देश व देशवासियों के प्रति उनके समर्पण व त्याग के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने रक्तदान के (1) मानसिक लाभ – दुसरों की मदद, भलाई व सहयोग की भावना में वृद्धि होती है। किसी की मदद करने व जान बचाने की भावमा से आत्म संतुष्टि मिलती है। नकारात्मक भाव दूर व मानसिक तनाव कम होता है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। सबसे बड़ी बात ईश्वर की कृपा और लोगों की दुआ मिलती है जिससे आत्मबल में वृद्धि होती है। सेवाभाव से व्यक्ति की मानसिक दृढ़ता एवं शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाती है। (2) आर्थिक लाभ – रक्तदान से पूर्व निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण के दौरान नाड़ी, रक्तचाप, शरीर के तापमान, वजन व हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की जाती है। रक्तदान के पश्चात पुनः निःशुल्क रूप से पांच और जांचे जिसमें हेपेटाईटीस बी, हेपेटाईटीस सी, वी डी आर एल (सिफ्लिस), एच आई वी एवं मलेरिया की जांच होती है।
समय से इन जानलेवा रोगों का पता चल जाने पर संक्रमित व्यक्ति अपना इलाज करा लेता है और उसकी जान बच जाती है। (3) शरीरिक स्वास्थ लाभ – रक्तदान से शरीर में आयरन, ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रॉल लेवल मेंटेन रहता है, हार्ट ब्लॉकेज को कम करने एवं वजन को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है आदि बताते हुए रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया जनसंपर्क अधिकारी मंडलीय चिकित्सालय राम कुमार गुप्ता व राजकीय डिग्री कालेज की बी०एस०सी० की छात्रा रिशु पण्डेय ने रक्तदान के लाभ एवं सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमो आदि से संबंधित जानकारी दी। कर्यक्रम में श्रीमती पूनम सिंह द्वारा राष्ट्रगान, स्वागत गीत व राष्ट्रीय गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई। शिविर में कुल 49 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 38 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का समापन रक्तदानियों, पधारे अतिथियों व गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह, मेडल, सर्टिफिकेट, धन्यवाद पत्र आदि प्रदान करते हुए राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे उत्सव ट्रस्ट ओबरा परिवार के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों का अथक परिश्रम व सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार शर्मा ने किया शिविर में दो कपल डोनर जिसमें पूनम व जितेंद्र सिंह एवं ममता व डॉ अजय शर्मा के साथ पहली बार रक्तदान करने वालों में ऋचा निषाद, सुमित चौहान व राहुल चौधरी सहित मनोज सूद, कृष्ण कुमार पण्डेय, अभिषेक गुप्ता, कुंदन सिंह, मुत्थु सीवा कुमार, ऋषी प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, देवाशीष सिंघा, किंगसुख डी, बुद्देपु तृणाध, विशाल कुमार, शिवशंकर मेहता, राजीव पवार, हिमांशु रंजन, पवन पण्डेय, साधना सिंह, अर्पिता यादव, रुची रानी, हर्ष कुमार, नीरज प्रजापति, विजय केशरी, प्रकाश नारायण विश्वकर्मा, अनूप कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, अनिल कुमार शर्मा, उमेश कुमार, हर्ष कुमार, विपुल सिंह, प्रदीप बसू, सुमित कुमार भारती, समर दीप सिंह, आदि रहे।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.