जितेंद्र चंद्रवंशी- सोनभद्र,(सोनप्रभात)
- सोनप्रभात खबर का रहा असर
- जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के सफाई की जिम्मेदारी ई ओ तथा ग्रामीण क्षेत्र के सफाई की जिम्मेदारी डी पी आर ओ को दी गई है
- एडीओपंचायत दुद्धी, ग्राम प्रधान पवन कुमार को गंदगी को लेकर लगाई कड़ी फटकार लगाईऔर कल 12:00 बजे तक सफाई पूर्ण करने का दिया निर्देश।

दुद्धी,सोनभद्र-तहसील दुद्धी के अन्तर्गत स्थानीय विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर बहने वाली सतत वाहिनी नदी के तट पर आज उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार अचानक छठ घाट पर पहुंचे ,सन क्लब सोसाइटी आयोजन समिति से छठ पर्व से कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गहराई से पूछताछ की और माताओं एवं बहनों के सुरक्षा व्यवस्था के स्थिति की तैयारी की पड़ताल आयोजन समिति से वार्ता के दौरान किया , उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करने का आदेश भी आयोजक मण्डल को दिया । साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था ग्राम प्रधान पवन कुमार द्वारा नहीं किए जाने को लेकर प्रधान एवं सफाई कर्मचारी को लगाई कड़ी फटकार और कल 12:00 बजे तक सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया। वही भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के विशाल खेल मैदान पर सन क्लब सोसायटी के द्वारा छठ पर्व का आयोजन कोरोनावायरस के मद्देनजर होना सुनिश्चित किया गया आज सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने छठ घाट पर ही बताया कि पूर्व की भांति छठ व्रत करने वाली माताएं और बहनों को पूजन हेतु टेंट की व्यवस्था कराई जाएगी तथा विशाल सूर्य मंदिर पर झालरों की टीम आहट भी लगाई जाएगी व कोरोनावायरस के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसः पालन कराया जाएगा नियमों के पालन के क्रम में छठ घाट पर आने वाले छठव्रत माताओं एवं बहनों के लिए क्लब के द्वारा 3000 मास्क की व्यवस्था की गई है व 20 जगहों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था बनाई गई है तथा छठ पर्व के दिन संध्या अर्घ के दौरान भगवान सूर्य की आरती व सूर्योदय के दौरान भगवान सूर्य की आरती के समय दो- दो मीटर के गोलाकार निशान के अंदर ही उन लोगों को खड़ा करा कर सम्मिलित होने की व्यवस्था बनाई गई है छठ घाट व सतत वाहिनी नदी के साफ-सफाई हेतु क्लब के दर्जनों नौजवान साथी लगे हुए हैं व अर्घ देने के दौरान नदी में किसी तरह की कोई हादसा को रोकने के लिए ट्यूब के सहारे क्लब के सदस्य पानी में मौजूद रहेंगे स्थानीय प्रशासन व अन्य अधिकारी अपने अपने व्यवस्था के अनुरूप आकर पूछताछ कर रहे हैं व कोरोना महामारी के बाबत दिशा निर्देश का पालन कराने की बात भी बार-बार बताया जा रहा है आज दुद्धी खंड विकास अधिकारी के द्वारा सफाई कर्मियों का एक जत्था सफाई हेतु भेजा गया है परंतु सफाई कर्मी सिर्फ छठ घाट का मुआयना करके चलते बने देर शाम पहुंचे उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने छठ घाट की गंदगी व सफाई नहीं होना देखकर मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत दुद्धी, ग्राम प्रधान पवन कुमार को कड़ी फटकार लगाई तथा कहा कि जितना जल्द से जल्द हो सके सफाई कल तक हो जाना चाहिए।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज बृजमोहन सरोज अपने हमराह यों के साथ मौजूद रहे इस दौरान क्लब के पदाधिकारी प्रभात कुमार सौरभ कांशकार अजय यादव विकास जयसवाल रमेशचंद्र एडवोकेट आशीष कुमार जयसवाल राजकमल मद्धेशिया देसी मद्धेशिया शंकर मद्धेशिया सुशांत मौर्या आदि दर्जनों लोग लगे हुए हैं।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

