सोनभद्र / बभनी –उमेश कुमार संवाददाता(सोनप्रभात)
सोनभद्र-बभनी थाना क्षेत्र के सैकड़ो लोग जो गाँव में रोजगार न होने के कारण अपने परिवार का आजिविका चलाने हेतु मजदूरी करने अन्य प्रदेशों में जाते है और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। आज वही लोग कोरोना वायरस के डर से अपने अपने घर लौट रहे है। और आज दो दर्जन लोगों ने स्वास्थ्य की जाँच कराई।वही विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों से वापस घर लौटे लोगों के स्वास्थ्य जाँच नही कराने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों के स्वास्थ्य जाँच की माँग की।
कोरोना वायरस को लेकर अब पूरे प्रदेश को 27 मार्च तक लाकडाउन कर दिया गया है।और अधिकारियों को इसका सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं।केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए छुट दी गई है। प्रदेश के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
वही उड़ीसा व झारखण्ड से लौटे लगभग 25 लोगों का मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में स्वास्थ्य की जांच किया गया। जांच के बाद सभी को घर भेज दिया गया। दरअसल ये मजदूर होली पश्चात मजदूरी करने के लिए ओडिशा व झारखण्ड गए थे। लेकिन कोरोना वायरस के डर से बीती रात को वापस बभनी लौट आए। वापस लौटे मजदूरों ने अपने घर न जाकर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी पहुँच गए।और अपनें-अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई।
स्वास्थ्य जांच के बाद सभी मजदूरों को वापस घर भेज दिया गया। और सभी लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह दी गई। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा० गिरधारी लाल ने बताया कि किसी भी मजदूर में कोरोना के लक्षण नहीं पाया गया।उन्हे 14 दिनों तक ऐतिहात बरतने की सलाह देकर घर भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य की जाँच कराने वालों में नधिरा गाँव निवासी राजेन्द्र पुत्र सहदेव नधिरा,रामजीत खरवार पुत्र राम बरन खरवार नधिरा,बालगोविन्द पुत्र तिलकधारी कोगा,सुखसागर पुत्र गोविन्द झापर शम्भू पाण्डेय पुत्र राजेश्वर पाण्डेय बैना, अंजनी पुत्र रामदास,श्याय सुन्दर पुत्र गोपाल, सुरेश पुत्र शिवधारी,राजनरायन पुत्र मोहरशाह डुमरहर, हिरासिंह पुत्र नान्हक नधिरा,अजय सिंह पुत्र शिव प्रसाद नधिरा, राजेन्द्र पुत्र मन्धारी बभनी,अरविन्द पुत्र राम सहाय चीकूटोला बभनी,अजय पुत्र देवधारी सागोबांध,देव कुमार पुत्र राम प्रसाद बैना,राम लखन पुत्र राम गरीब मचबन्धवा,सुशील पुत्र शिव शंकर बैना,राम रूप पुत्र बीरबल जिगनहवा,बबलू प्रसाद पुत्र रामनाथ प्रजापति जिगनहवा, संतोष कुमार पुत्र शिवकुमार नधिरा,राधेश्याय पुत्र रामलाल डगडऊआटोला बभनी,दयाशंकर पुत्र प्रताप सिंह पतेरीटोला बभनी,संजय कुमार पुत्र बेनसाय जिगनहवा व रामाशंकर पुत्र हंश लाल किरबील ने अपना अपना स्वास्थ्य की जाँच कराया।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.