February 23, 2025 9:11 AM

Menu

उ0प्र0सरकार का कोरोना के कारण लिया गया फैसला:- 6,7,8,9, और 11वीं तक के सभी बच्चों को आगे की कक्षाओ मे किया जायेगा प्रोन्नत।

सोनभद्र- सोनप्रभात 

एस0के0गुप्त “प्रखर”

“उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के  सभी स्कूलों के कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 के सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।”

 

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश का लाभ लगभग 70 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा। प्रदेश में यूपी बोर्ड के लगभग 27 हजार स्कूल हैं।

आदेश में कहा गया है, कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण असाधारण परिस्थितियां पैदा हुई हैं। लिहाजा शैक्षिक सत्र को नियमित करने के लिए विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाए। प्रदेश में यूपी बोर्ड के 27 हजार स्कूलों में 2000 सरकारी और 4500 सहायताप्राप्त स्कूल हैं। बाकी निजी स्कूल हैं। ज्यादातर स्कूलों में यूपी बोर्ड परीक्षा के कारण गृह परीक्षाएं बाकी थीं या चल रही थीं। जहां खत्म भी हो गई थीं वहां अभी कॉपियां चेक नहीं हो पाई थीं।


“अभी यूपी बोर्ड की कक्षा 10 व 12 वीं की कॉपियां भी चेक नहीं हो पाई हैं लिहाजा लॉकडाउन खुलते ही बोर्ड का रिजल्ट निकालना विभाग की पहली प्राथमिकता होगी।”

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन डाउनलोड करें यहाँ क्लिक कर।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On