February 6, 2025 6:23 AM

Menu

ऋणी व गैर ऋणी किसानों को प्रचार वाहन द्वारा गांव -गांव जाकर तहसील समन्वयक उमेश गुप्ता कर रहे जागरूक।

उमेश कुमार , सोनप्रभात –

बभनी , सोनभद्र –

बभनी। उत्तर प्रदेश राज्य में किसानों के सुविधा हेतु संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रचार वाहन के द्वारा न्याय पंचायत गांव स्तर पर किसानो को जागरुक किया जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री फसल-बीमा योजना उत्तर-प्रदेश राज्य में चालू हो चुकी है। जिसमे यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है और इसके जरिये वह अपनी फसल की, बुआई से पहले से ले कर कटाई के बाद तक, होने वाले नुकसान से रक्षा कर सकते हैं।

दुद्धी विधानसभा से तहसील समन्वयक उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस योजना में किसानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31-दिसम्बर-2020 है।
पंजीकरण कराने के लिए किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र/ सीएससी पर जाकर पंजीकरण करा सकते है।

  • इस योजना का लाभ कौन – कौन ले सकते हैं जिसका विवरण इस प्रकार है-

1- ऋणी किसान का फसल बीमा लेपंस व बैंक के द्वारा किया जाता हैं, जबकि खरीफ सीजन 2020 से किसान के लिए फसल बीमा स्वैच्छिक कर दिया गया है ।

2- गैर ऋणी किसान को अपने फसल की बीमा कराने के लिए सीएससी केंद्र पर जाना होता है, जिसमे प्राकृतिक आपदा से अगर फसल नुकसान होती है तो वह तत्काल टोल फ्री नम्बर 18002660700/18008896868 पर या अपने सम्बंधित बैंक, जनसेवा केंद्र, ब्लॉक कृषि अधिकारी या बीमा कंपनी के कर्मचारी तहसील समन्वयक से संपर्क कर फसल नुकसान के 72 घण्टे के अंदर कम्पलेन दर्ज कर मिलने वाले सहकारी बीमा का लाभ उठा सकते हैं।

जिसके क्रम में प्रचार प्रसार हेतु तहसील समन्वयक उमेश गुप्ता अपनी टीम को लेकर बभनी विकास खंड अंतर्गत चकचपकी,महुवरिया, बभनी,बचरा, समेत कई गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On