सोनभद्र/वेदव्यास सिंह मौर्य/सोनप्रभात
आज जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा के आदिवासी गांव चौरा में ग्राम प्रधान अमृत लाल यादव जी की अध्यक्षता में नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट के तहत आदिवासी विकास संगठन के द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान एक्शन एड एचआरडी कमलेश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीडीएस योजना में राशन कार्ड , मनरेगा के अंतर्गत काम मांगो अभियान में एक वर्ष में 100दिन काम मिले और समय से मजदूरी भुगतान हो । इसके साथ ही साथ मजदूर मजबूत हो के तहत श्रम विभाग में सभी मजदूर पंजीयन कराएं और सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ ले इसके तहत
बालिका विवाह योजना, मातृत्व बालिका शिशु सहायता योजना, मेघावी छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई । और ग्राम प्रधान अमृत लाल यादव ने बताया की आप सभी लोग सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए महीने में एक दिन समय निकले और सरकार की योजनाओ का लाभ ले तथा अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजे शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है इस लिए आप अपने बच्चो स्कूल की मुख्य धारा से जोड़े तभी आपका और आपके क्षेत्र का विकास होगा । वही अयोध्या प्रसाद ने सविधान पर जागरूकता करते हुए बताए की हमारे मौलिक अधिकार जो निहित है उन्हे हमे जानकारी रखने की जरूरत है और राजेश्वर जी ने आदिवासी विकास संगठन की मजबूती पर विचार रखे और अंत में तौहीद अली ने सविधान जागरूकता गीत गा कर धन्यवाद ज्ञापन किए इस मौके पर वनाधिकार समिति के अध्यक्ष राजकुमार , कोटेदार शिव प्रसाद आदि ने प्रतिभाग किया।