February 5, 2025 8:14 PM

Menu

एक अनोखीनई पहल-“निष्ठा”

उमाशंकर गुप्ता की कलम से …

(सोनप्रभात)

बभनी में दिनांक 10 फरवरी 2020 को खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी के संरक्षण में निष्ठा प्रशिक्षण में कुल 106 अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।प्रशिक्षण दिनांक 14 फरवरी 2012 तक चलेगी।उक्त 5दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार यादव,श्री रूद्र मिश्रा,श्री वीरेन्द्र कुमार,श्री बिन्द्रा प्रसाद व मो०आरिफ रहे। यह प्रशिक्षण पूरे भारत में कराया जा रहा है जिसमें 33000प्रशिक्षक,42लाख शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे। जिनमें से जनपद सोनभद्र में कुल 8000 शिक्षक व बभनी ब्लाक में कुल418 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एक नयी जानकारी प्राप्त हुई है कि यह प्रशिक्षण प्रोजेक्टर पर भी आधारित है इसमें आंकड़ों को एन्ड्रायड मोबाइल से सुपुर्द किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बाल केन्द्रित शिक्षा, समावेशी शिक्षा, समेकित पाक्सो एक्ट कला शिक्षा आदि सहित कई पाठ्य क्रमो को समेटते हुए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, विद्यालय शिक्षा में नयी पहल की गई है।
– उमाशंकर गुप्ता

आपके भी लिखे आर्टिकल सोनप्रभात प्रकाशित करेगा। जिले से सम्बंधित किसी भी मुद्दा पर लिखिये आप प्रकाशित करेगा सोनप्रभात। 

देर किस बात की उठाइये कलम और लिखे मन की बात और भेजे हमे ।

सोनप्रभात व्हाट्सप नम्बर- 9935557537 

 

मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें यहाँ- सोनप्रभात

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On