दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। नगर पंचायत दुद्धी के द्वारा आज बृहस्पतिवार को प्लास्टिक के झोला धरपकड़ अभियान के तहत दोपहर मैं नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा अभियान चलाए गए।
अभियान के तहत बस स्टेशन के पास एक दुकान से एककिलो प्लास्टिक का थैला बरामद किया गया तथा 1700 रुपए नगद हर्जाने के रूप में वसूल किया गया। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत यह कार्यवाही किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में प्लास्टिक के थैले में सामानों की बिक्री करना अवैध और प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद दुकानदारों के द्वारा बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का नगर में उपयोग किया जा रहा है जो गैरकानूनी है। उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि अगर प्लास्टिक की थैला झोला आदि में सामान दी गई तो उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए बड़े पैमाने पर हर्जाना लगाया जाएगा और मौके पर वसूल भी किया जाएगा। अभियान के तहत नगर पंचायत कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।