April 19, 2025 3:09 AM

Menu

एक साथ 4 एम्बुलेंस के जाने से लोगो मे कोरोना का दहशत!

लिलासी /सोनभद्र
आशिष गुप्ता@Sonprabhat 

  • म्योरपुर विकास खण्ड के मधुबन गांव का मामला

 

  • दर्जनों की संख्या में लोगो को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर ले जाया गया।

 

  • ग्रामीणों में कोरोना का भय , कई लोग हुए बेहोश

 

  • एक साथ चार एम्बुलेंस देख लोगो मे चर्चा का माहौल गरम कोरोना का दहशत अब म्योरपुर ब्लॉक के कई गांवों में

 

  • फूड पॉइजनिंग की भी आशंका

 

  • जांच के उपरांत होगी स्थिति साफ

 

गांव के पूर्व बीडीसी नंदू प्रसाद गौतम  ने बताया कि यह समस्या कल रात से ही शुरू हुआ था, लेकिन गांव के लोगो ने सोचा कि सही हो जाएगा जब सुबह हुआ तो सब लोग अचेत होने लगेl  वही दर्जनों ग्रामीणों मे लीलावती /लालशाय,कमलावती/रामप्यारे,रानी/लालशाय, रामसाय/बुधई, मानकुंवर/रामसाय,हीरासाय/सुखई आदि दर्जनों ग्रामीणों को चार-चार एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर ले जाया गया  है। डॉक्टरों द्वारा जांच प्रकिया चल रही है।

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On