July 18, 2025 7:05 PM

Menu

एचजीवीएस कैंपेन इंडिया की बैठक संपन्न।

  • राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार दिए जाने पर किया गया विमर्श।

म्योरपुर/ सोनभद्र – प्रशांत दुबे / सोन प्रभात 

एचजीएसबीएस कैंपेन इंडिया विश्वकर्मा समाज के सर्वांगीण विकास हेतु 3500 पृष्टो के लिखित योजना पर दिसंबर 2024से कार्य कर रहा है,की आनलाइन राष्ट्रीय बैठक विज्ञ रामाशीष महाराज की अध्यक्षता तथा प्रो0डॉक्टर दिलीप कुमार विश्वकर्मा के संयोजकत्व में । तीन प्रांतों में एचजीवीएस कैंपेन के कोऑर्डिनेटर का चयन तथा कैंपेन द्वारा चलाए जा रहे नौ क्षेत्रों ( शिक्षा, स्वास्थ्य,आर्थिक, सामाजिक, संस्कृति एवं संस्कार, धार्मिक, नारी सशक्तिकरण, कला एवं तकनीकी तथा प्रतिनिधित्व ) में विश्वकर्मा समाज के उत्कृष्ट सेवा प्रदाता को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

 

बैठक में दिसंबर 2025 तक इस पुरस्कार वितरण को फाइनल करने का निर्णय लिया गया जिसकी उच्चता राष्ट्रीय स्तर की होगी, तथा यह सर्व समाज में यह प्रदर्शित करने का प्रयास होगा कि विश्वकर्मा समाज में ऐसी- ऐसी विभूतियां हैं ।तथा विश्वकर्मा समाज भी अपने समाज की उच्चता को प्रोत्साहित करने में सबसे आगे है। तथा उसका भी एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कैंपेन है जिसमें विश्वकर्मा समाज को प्रत्येक क्षेत्र में निखारने का पूरा प्रयास समाज के सहयोग से किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न प्रांतो के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विश्वकर्मा समाज की महान विभूतियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से
.विज्ञ राम आशीष महाराज गोरखपुर प्रोफेसर दिलीप विश्वकर्मा मुंबई महाराष्ट्र विश्वकर्मा वी .के. शर्मा वाराणसी उत्तर प्रदेश विष्णु नारोलिया मध्य प्रदेश डॉक्टर सुचित्रा शर्मा छत्तीसगढ़.आकांक्षा शर्मा गया बिहार .डॉक्टर महेंद्र प्रताप शर्मा जी आगरा उत्तर प्रदेश प्रोफेसर रामनारायण शर्मा .श्रीमती पप्पी शर्मा जी उत्तराखंड .शरद अशोढ़िया
.श्रीमती वर्षा विश्वकर्मा सागर मध्य प्रदेश नारायण चौहान इंदौर प्रो0जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा बिहार
प्रो0डॉक्टर बृंद कुमार शर्मा बीएचयू वाराणसी के अन्य राज्यों के साथ विश्वकर्मा समाज के अन्य विश्वकर्मा बंधु सम्मिलित हुए। बैठक में सभी विद्वत जनों ने अपने-अपने सकारात्मक विचार प्रकट किये। संयोजक डॉक्टर प्रोफेसर दिलीप विश्वकर्मा जी द्वारा तथा सभी स्टेट कोऑर्डिनेटर द्वारा एचजीवीएस कैंपेन के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा वर्तमान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया । एचजीवीएस कैंपेन इंडिया का प्रथम लक्ष्य शिक्षा,संस्कार,आर्थिक, धार्मिक ,सामाजिक एवं नारी सशक्तिकरण विकास के वर्तमान में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। विश्वकर्मा बंधु इसका अधिक से अधिकतम लाभ उठाएं तथा या एचजीवीएस कैंपेन से जुड़े ।यह कोई संस्था ,संगठन नहीं है, जिसमें कोई अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, ना ही इसमें किसी प्रकार का पैसे का कोई लेनदेन ही किया जाता है ,यह पूरी तरह से डिजिटल एवं प्रभू विश्वकर्मा जी द्वारा प्रदत्त तकनीकी के माध्यम से चलाया जा रहा अभियान है ।इसमें वह सारी एक्टिविटीज की जानी है जो विगत 75 -80 सालों से समाज के लोगों द्वारा विभिन्न- विभिन्न स्वरूपों में की जाती रही है। उनका परिमार्जित एवं सुनियोजित, लिखित एवं योजना बद्ध तरीके से किया जा रहा कार्य है ।जिसमें पूरे देश से तथा अन्य देश के भी विश्वकर्मा समाज के बंधु प्रतिभाग कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अंत में डॉक्टर सुचित्रा मैडम द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On