November 23, 2024 4:55 AM

Menu

एच ई एस कंपनी द्वारा हजारों ट्रक अवैध बालू मानक को ताक पर रखकर ढोई जा रही।

  • 👉खनन अधिकारी कुंभकरणीय निद्रा में मौन।

दुद्धी – सोनभद्र 
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात 

दुद्धी।दुद्धी कोतवाली एवं अमवार चौकी क्षेत्र में निर्माणाधीन कनहर परियोजना के निर्माण संस्था गुरुवार से दिन भर कुदरी गांव के कनहर नदी से बालू निकालने और हाइवे से परिवहन कराने में मशगूल रही।जिसे लेकर कनहर विस्थापितों के बीच तरह तरह चर्चाएं चलती रही।एक तरफ जहां कनहर विस्थापितों को बालू के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है वही कार्यदायी संस्था को नियमों को ताख पर रखकर बालू खनन करने को लेकर स्थानीय विस्थापितों में आक्रोश व्याप्त है।

कनहर विस्थापितों का आरोप है, कि हमलोगों के लिए शासन का नियम लागू होता है।  यदि हमलोग अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए भूल से भी एक ट्राली बालू खनन कर लिए तो तहसील प्रशासन सहित पुलिस एवं वन विभाग की गाज गिर जाती हैं जबकि कनहर निर्माण संस्था जब चाहे मानकों को ताख पर रखकर पोकलेन मशीन से बालू खनन करके डम्प कर रही हैं और इसको लेकर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान नही ले रहे हैं।

उधर कनहर निर्माण संस्था का दावा है कि हमारे पास स्पेलवे के लिए बालू खनन करने का जिलाधिकारी सोनभद्र का आदेश हैं लेकिन आदेश दिखाने को लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं,  क्योंकि अगर आदेश भी है तो उसके लिए मानक तय होते हैं, जबकि कार्यदाई संस्था बेखौफ पोकलेन मशीन से बालू खनन कर रही हैं जबकि एनजीटी के नियमों के मुताबिक कनहर नदी के बीचोबीच तथा एक मीटर से अधिक गहरा खुदाई करना नियम विरुद्ध बताया गया है, लेकिन यहां तो कनहर निर्माण कम्पनी स्पेलवे के लगभग एक किलोमीटर ऊपर कुदरी गांव में बालू का खनन कर रही हैं।गुरुवार को दिनभर दो – तीन पोकलेन मशीन से खनन कर लगभग आधा दर्जन हाइवे से बालू परिवहन चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On