November 22, 2024 4:25 PM

Menu

एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने आगामी लॉक डाउन के मद्देनजर दिशा -निर्देश दिया

जामा मस्जिद दुद्धी में शबे बारात के मौके पर नही होगा कोई कार्यक्रम -फतेह मुहम्मद खान ।

  • कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन के बाद भी सोशल डिस्टेंस का रखे ख्याल ।

जितेंद्र चंद्रवंशी/  दुद्धी 

सोनभद्र-सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत एडिशनल एसपी ओपी सिंह एवं उपजिला अधिकारी दुद्धी सुशील यादव की संयुक्त अध्यक्षता में लाक डाउन को लेकर दोंनो धर्म गुरु कमलेश कुमार कमल केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी अध्यक्ष , सदर समीम अंसारी ,ईस्लाहुल कमेटी सेकेट्री फतेह मुहम्मद खान को लॉक डाउन के समय प्रशासन का सहयोग के लिए आभार जताया,आगामी त्योहार शबे बरात पे किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेंस का उलंघन ना हो ,भीड़ की स्थिति में कानून का उलंघन करने वालो पर कानूनी कार्यवाही प्रशासन करें ,इंदौर ,मुजफ्फरनगर जैसी घटना को लेकर पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी करने वालो पर रोष जताया ,कहा की पुलिस संकट के समय जानजोखिम में डालकर सब का सहयोग कर रही है , आपसभी उनका सहयोग देश के लिए करे ,दोनों सम्प्रदाय को कहा कि नवरात्र रामनवमी हिदुओ का बड़ा त्यौहार रहा पर कोई घर से नही निकला ,आगामी 9 अप्रैल को मुस्लिम धर्म गुरु घरों में रहने के लिए लोंगो को बताए ,आने वाले विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर लोगों में बैठकर लॉक डाउन के पालन करने के अपील की ,नमाज अदायगी जामा मस्जिद कर्बला आदि स्थानों पर वर्जित है जिससे कि हर व्यक्ति को लॉक डाउन का पालन करना है ओपी सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर सार्वजनिक कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर भीड लगाना ,इकट्ठा होना वर्जित है अगर कोई व्यक्ति लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी और अपील करते हुए कहा कि सभी समुदाय के लोग यह जागरूकता फैलाएं की सभी अपने घर के बाहर भीड़ एकट्ठा न होने दे और सभी लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग के बारे में बताते हुए उनको उनके परिवार के लोगों को कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी से बचने हेतु समय समय पर जागरूक करते रहे।। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुधी संजय वर्मा थाना प्रभारी अशोक सिंह क्राइम स्पेक्टर सीपी पांडे, राफे खान राजू राजेश्वर सहित कुछ सम्मानितजन उपस्थित रहे।।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On