February 6, 2025 4:25 AM

Menu

एनटीपीसी रिहन्द ने गरीब निर्धनो को खाद्यान्न सामग्री प्रदान की।

बीजपुर(सोनभद्र)- सोनप्रभात
चिन्तामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार

बीजपुर। एनटीपीसी रिहन्द सीएसआर विभाग ने कोरोना महामारी के बीच उत्पन्न हुई अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर एडीओ पंचायत, म्योरपुर शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति मे 600 खाद्य सामग्री के पैकेट निर्धनों को वितरित किए। ऐसा महसूस किया गया है कि लाक डाउन के कारण दैनिक मजदूरो/कारीगरों तथा असहाय निर्धनों को भोजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

एनटीपीसी रिहन्द इस समस्या से निपटने मे लगातार आगे आया है, वितरण के मौके पर उपस्थित वरिष्ठ प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि खाद्य सामग्री का पैकेट मे दैनिक उपभोग की कई तरीके की सामग्री जैसे चावल, दाल, आटा, मसाले एवं तेल के साथ साथ सब्जी भी है। आलू, प्याज एनटीपीसी रिहन्द सीएसआर के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार शुक्ला ने बताया कि एनटीपीसी रिहन्द कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही निर्धनों तथा असहायो को खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा है। खाद्य सामग्री को पाकर गरीबो ने एनटीपीसी का आभार जताया।

सोनभद्र जिले के बीजपुर क्षेत्र से जुड़े समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें।- चिन्तामणि विश्वकर्मा 7651964546,8853864818

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On