January 21, 2025 4:07 AM

Menu

एम एल सी प्रत्याशी का चुनाव को लेकर परिचर्चा में जोरदार अभिनन्दन।

 

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी/ आशिष गुप्ता
    (सोनप्रभात)

दुद्धी में भारतीय जनता पार्टी समर्थित एम एल सी प्रत्याशी केदार नाथ सिंह के दुद्धी आगमन पर जोरदार स्वागत पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।इस मौके पर श्यामाप्रसाद मुख़र्जी के प्रतिमा पर धूप पुष्प अर्पित किया गया केदार सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जनसम्पर्क में निकली श्री सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा 59 विधान सभा क्षेत्रो से जुड़ा ये विधान परिषद में पिछली बार 38 % मत पड़ा जिसमे सबसे ज्यादा आप सभी ने मत दिलाकर भारत के सबसे अधिक मतो से विजय होने का सदन में गौरव दिलाया था। इस बार भी आपका आशीर्वाद मतो का मिले ,पूर्व में भी आपके क्षेत्र की आवाज को बुलन्द किया था। आगे भी माननीय प्रधान मंत्री जी के संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी होने के नाते हमसभी की जिम्मेदारी बढ़ गई है ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने घर-घर मतददाताओ से जाकर संपर्क करने का कार्यकर्ताओ का आह्वान किया। इस मौके पर राजन चौधरी ,सोनाबच्चा अग्रहरि ,सुरेन्द्र अग्रहरि ,रमेशचंद्र मिश्रा ,राकेश केसरी ,रामसुन्दर निषाद ,विपिन बिहारी ,कलावती देवी ,चमेली बहन ,नान्हू राम ,रामेश्वर राय ,दिलीप पाण्डे आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन कुशलता के साथ एड0मनोज कुमार मिश्रा ने किया।

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On