February 24, 2025 7:31 AM

Menu

एसडीएम दुद्धी ने खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी को निर्वाचन नामावली मे घोर लापरवाही पर बी एल ओ व पर्यवेक्षक के खिलाफ दो दिवस के अन्दर कार्यवाही का निर्देश दिया।

  • 👉संपूर्ण समाधान दिवस 2 फरवरी 2021 को कृपाशंकर एडवोकेट ने घोर अनियमितता का दोनों पर लगाया था आरोप।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत उप जिलाअधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के निस्तारण क्रम में बी एल ओ व पर्यवेक्षक के खिलाफ निर्वाचन नामावली में घोर अनियमितता का आरोप की जांच कर रहे तहसीलदार दुद्धी के जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर अपने कर्तव्यों का घोर विलोप का दोषी निर्वाचन नामावली में निवर्तमान ग्राम प्रधान घिवहि के प्रभाव में आकर लापरवाही बरती गई है और जानबूझकर कई नाबालिक व्यक्तियों का नाम जोड़े जाने का दोषी पाया गया है।

संदिग्ध भूमिका में लिप्त बीएलओ एवं पर्यवेक्षक द्वारा अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई है, जिसके संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ पर शिकायतकर्ता का आरोप सत्य पाया गया, शिक्षा विभाग से जुड़े होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी को दो दिवस के अंदर अपने स्तर से कार्रवाई करने एवं कृत कार्रवाई से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने का निर्देश दिया।

ज्ञात कराना है कि संपूर्ण समाधान दिवस में दिनांक 02 फरवरी 2021 को संदर्भ संख्या 30 100 62 1000 182 द्वारा शिकायतकर्ता कृपाशंकर एडवोकेट द्वारा निर्वाचन नामावली में निवर्तमान प्रधान के प्रभाव में आकर कार्य करने का बीएलओ एवं पर्यवेक्षक पर आरोप लगाया था, जिस पर तहसीलदार दुद्धी नें हिदायत भी दी थी परंतु बीएलओ एवं पर्यवेक्षक ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिस पर एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ने तहसीलदार के आख्या रिपोर्ट पर कार्यवाही का निर्देश दिया, सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले लोगों के कारण ही आम मतदाता मतदान से वंचित हो जाता है और अपात्र लोग मतदान कर देते हैं, बी एल ओ एवं पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्रवाई से निष्क्रिय और गैर जिम्मेदार लोग सकते में आ गए हैं l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On