February 23, 2025 9:51 PM

Menu

एसडीएम दुद्धी ने विभिन्न बिंदुओं पर एन टी पी सी, एन सी एल, पीडब्ल्यूडी से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

स्थानीय ग्रामीणों से वार्तालाप करते उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार

दुद्धी जनपद सोनभद्र तहसील अंतर्गत उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने औचक निरीक्षण विभिन्न मुद्दों के तहत एनटीपीसी एनसीएल और पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिसमें मुख्य रूप से विस्थापित की समस्याओं, थाना शक्तिनगर से एन टी पी सी की चहारदीवारी की शिफ्टिंग, एन सी एल पाइपलाइन में आ रही बाधाओं,धरसडी मंदिर की शिफ्टिंग तथा रिटर्निंग वाल का निर्माण ,कौआ नाला के पास चर्च की दीवार शिटिंग, पेड़ की कटान,विद्युत के पोल की शिफ्टिंग तथा ककरी परियोजना की दीवार आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

एन सी एल , एन टी पी सी ,पी डब्लू डी ,एस एच ओ शक्तिनगर, लेखपाल जटाशंकर, श्रीमती वर्षा वर्मा मौजूद रही l

इस बैठक में दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार, उदय नारायण (EECD P.W.D), ए0एन0 पांडेय (GM), जी0के0 राघव(GM) , शिव प्रसाद (NTPC), नरेश कुमार (वरिष्ठ प्रबं0 NTPC) , ए0के0 वर्मा (Sr Mg HR- NTPC), राजाराम यादव, वर्षा वर्मा (लेखपाल), जे0 एस0 पी0 सिंह (प्रभारी IWSS) समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On