March 13, 2025 8:59 AM

Menu

एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार लैन्को परियोजना हादसे में घायल मजदूरों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे।

  • 👉600 मेगा वाट यूनिट 2 व्वायलर मेंटेनेंस कार्य में लगें भाड़ा अचानक गिरने से हुआ था हादसा।

दुद्धी – सोनभद्र-: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत दिनांक 4 अप्रैल 2021 को दोपहर 2:45 बजे पर 36 मीटर मेंटेनेंस के लिए लगी ऊंची सेट रिंग अचानक गिरती हुई 20 मीटर की ऊंचाई पर अटक गई, सेटिंग टूटने से ऊपर सफाई के कार्य में लगे मजदूर शटरिंग (भाड़ा )गिरने से घायल हो गए, उप जिलाधिकारी अनुसार 13 मजदूर अंदर थे, जिसमें सामान्य रूप से घायल -1 -दिनेश कुमार पुत्र जय सिंह , 2- अभिषेक पुत्र हरिशंकर 3- वंश बहादुर पुत्र बिहारीलाल उपरोक्त निवासी ग्राम घघरा बभनी सोनभद्र, 4-  रोशनलाल पुत्र राम प्रसाद निवासी चुरकी सिंगरौली, 5- आमिर खान पुत्र इस्लाम, 6 – अहमद खान पुत्र जाट दोनों निवासी गोसियारा थाना हैदर नगर पलामू झारखंड, 7- मनीष पुत्र रविंद्र सिंह निवासी मयासुर थाना शाहबर जिला कासगंज यूपी, 8 – कृष्णकांत पुत्र रामखिलाड़ी निवासी मायापुर थाना सहावर कासगंज यूपी उपरोक्त सभी घायल मरीजों को लैन्को अस्पताल में उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई।

मौके पर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी, अपर श्रमायुक्त पिपरी सरजू राम द्वारा निरीक्षण किया गया, मौके पर थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं,शेष गंभीर घायल मरीजों 1- धर्मजीत पुत्र अज्ञात निवासी धनखोर थाना म्योरपुर सोनभद्र का फैक्चर होने के कारण आईसीयू में रखा गया था। जिसे चिकित्सक के परामर्श पर वाराणसी रेफर किया गया तत्काल सूचना अनुसार हेरिटेज अस्पताल में चल रहे उपचार में खतरे से बाहर मरीज को बताया गया 2- संदीप मिश्रा पुत्र हरिओम मिश्रा निवासी शिवपुरा थाना शहबर कासगंज यूपी को सिर में चोट लगी है, जिसकी एहतियातन जांच में कोविड पॉजिटिव आने पर अस्पताल बैढ़न में क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया है ‘ 3 – शिव कुमार पुत्र जगलाल निवासी चुरकी थाना मोरवा सिंगरौली को सिर में चोट लगने के कारण इमरजेंसी वार्ड में मरीज को रखा गया है, 4- शिवम पुत्र मनोज कुमार निवासी मधेपुरा थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को हाथ फैक्चर हुआ है।

उक्त आशय की जानकारी उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने दिया है उपरोक्त सभी का उपचार नेहरू अस्पताल सिंगरौली में चल रहा है, घटना की सूचना पर तत्काल उप जिला अधिकारी दुद्धी घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी, अपर श्रमायुक्त पिपरी मय सुरक्षाकर्मी के साथ हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे और घायल मरीजों के उपचार के मुकम्मल प्रबंध की समीक्षा के साथी घायलों का हालचाल भी जाना, उधर घटना की जांच का आदेश जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 4 सदस्य टीम का गठन किया गया है जो 1 सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र को प्रेषित करेंगे, घटना की सूचना पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का जांच का निर्देश दिया था जिस के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच का आदेश दिया गया है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On