जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉 द्वितीय स्थान पर भदोही जनपद ने तय लक्ष्य 21000 के सापेक्ष 22,021 अर्थात 105%
- 👉 तीसरे स्थान पर मिर्जापुर जनपद ने तय लक्ष्य 50,000 के सापेक्ष 50,247अर्थात 100% लोगों ने कराया टीकाकरण
- 👉 जिला अधिकारी सोनभद्र, समस्त उप जिला अधिकारी सोनभद्र, समस्त खंड विकास अधिकारी सोनभद्र, स्वास्थ्य विभाग, समस्त ग्राम पंचायत टीम ने किया अथक परिश्रम, को जाता है श्रेय।
COVID Vaccination update 3rd August (Mirzapur Division)
Total Target:92,000
Total Vaccinated:98,750 =(107%)
1-Sonbhadra-26,482/21000=(126%)
2-Bhadohi-22,021/21,000=(105%)
3-Mirzapur: 50,247/50,000=100%.

सोनभद्र जनपद ने प्रथम एवं द्वितीय डोज वैक्सीनेशन कराए जाने में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर डिविजन अंतर्गत आने वाले तीन जिले, सोनभद्र, भदोही व मिर्जापुर में सर्वाधिक जनपद सोनभद्र ने टीकाकरण में शासन द्वारा निर्धारित तय लक्ष्य 21, 000 के सापेक्ष 26,482 अर्थात कुल दिनांक 3 अगस्त 2021 तक 126% लोगों द्वारा ऐतिहासिक वैक्सीनेशन कराया गया, जबकि द्वितीय स्थान पर भदोही जनपद द्वारा निर्धारित लक्ष्य 21,000 के सापेक्ष 22,021 अर्थात 105% लोगों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया, तीसरे स्थान पर मिर्जापुर जनपद निर्धारित लक्ष्य.50,000 के सापेक्ष 50,247 अर्थात 100% लोगों द्वारा ऐतिहासिक टीकाकरण प्रथम एवं द्वितीय डोज का कराया गया, कुल निर्धारित लक्ष्य मिर्जापुर डिविजन का 92,000 के सापेक्ष 98,750 अर्थात 107% लोगों ने ऐतिहासिक टीकाकरण कराया l इस आशय की जानकारी उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने मीडिया को दिया है, आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो जिला अधिकारी अभिषेक सिंह जनपद सोनभद्र के निर्देशन में ऐतिहासिक एवं शानदार वैक्सीनेशन परिणाम सब के सहयोग से प्राप्त हुआ, जिसमें जिला अधिकारी सोनभद्र व मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेम सिंह के साथ-साथ समस्त उपजिलाधिकारी दुद्धी,ओबरा,रावर्ट्सगंज व घोरावल जनपद सोनभद्र, समस्त तहसीलदार सोनभद्र, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी, समस्त खंड विकास अधिकारी सोनभद्र व ग्राम पंचायत वार कोविड-19 निगरानी समितिया, ग्राम प्रधान, बीडीसी,आदि सहित शासन का कर्मचारी व मीडिया के बीच समन्वय ने ऐतिहासिक लक्ष्य जनपद सोनभद्र को प्रधान कराया है, जिसमें दुद्धी उपजिलाधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार विशाल कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी सहित गांव गांव समस्त निगरानी समितियां को इसका श्रेय निश्चित रूप से जाता है l सोन प्रभात न्यूज समस्त करोना वारियर्स शासन प्रशासन सहित कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को सेल्यूट करती है l

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

