सोनभद्र/शिवदास वर्मा/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-सुकृत चौकी क्षेत्र के बट गांव के समीप वाराणसी – शक्तिनगर हाइवे पर उल्टी दिशा में आ रही हाइवा ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गयी जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गये। घायलों में एक मृतक का बेटा भी है जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है । अहरौरा मीरजापुर के बगहिया गांव निवासी विवेक (34) अपनी पत्नी पूनम (30) माता रमपतिया (70) एवं नौ माह का बेटा अरुण के साथ कोतवाली क्षेत्र के कम्हारडीह अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में आया हुआ था। कार्यक्रम समापन के बाद गुरुवार को अहरौरा जाने के लिये एक परिचित ऑटो जयप्रकाश गुप्ता (45) पुत्र स्व हरिचरन निवासी मगर दीवाना चकिया चंदौली को फोन कर बुलवाया सभी ऑटो में सवार हो कर अहरौरा घर के लिये निकले, मधुपुर फ्लाई ओवर पार कर आगे बढे आगे चल रही ट्रक अचानक धीमी हुई ऑटो चालक ने डिवाइडर साइड में खाली देख ऑटो को मोड़ा उसी समय उल्टी दिशा से डिवाइडर साइड से तीब्र गति से आ रही हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और पूनम की मौत हो गयी। घायल विवेक अपने नौ माह के बच्चे को लेकर माता और चालक के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर आया जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुचे सुकृत चौकी प्रभारी सुरेश कुमार त्रिवेदी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा और हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया जब की चालक फरार हो गया था