सोन प्रभात – न्यूज डेस्क
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है और 900से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अब से कुछ देर पहले अधिकारियों ने यह अपडेट दी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपये और कम जख्मी हुए लोगों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगे।
आज शुक्रवार 2 जून को हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस की 10 से 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा बहनागा स्टेशन के पास हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गईं। वहीं रेस्क्यू के लिए NDRF और दूसरे राहत बलों को तैनात किया जा रहा है। बालासोर जिला प्रशासन ने फंसे लोगों के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है- 06782 262286.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में घायल 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है, वहीं जिले के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में फिलहाल 132 लोगों को भर्ती किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 30 लोगों की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक और विशेष राहत आयुक्त को तुंरत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिरेल होने के कुछ देर बाद विपरीत दिशा से एक और ट्रेन आ रही थी। यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन (02864) पहले से डिरेल बोगियों से टकरा गई और उसकी भी चार बोगियां पटरी से उतर गईं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मीडिया को बताया कि “वे कल सुबह घटनास्थल पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पहली चिंता है लोगों की जान बचाना।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वे ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से दुखी हैं. पीएम ने लिखा है कि “दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ है। उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करके स्थिति की जानकारी ली। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बताया है कि “वो रेस्क्यू में मदद के लिए एक टीम भेज रही हैं। ममता ने कहा कि वो मुख्य सचिव और दूसरे अधिकारियों के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं।”
हादसे के बाद इस रूट की करीब 6 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है और चार ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.