July 29, 2025 10:41 AM

Menu

ओबरा तहसील का मुख्यालय डाला को बनाये जाने से लोगो मे हर्ष, मिठाई खिलाकर मनाई खुशी।

डाला- सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

डाला(सोनभद्र):नव सृजित ओबरा तहसील का मुख्यालय डाला में बनाये जाने की सूचना मिलते ही नगवासी खुशी में झूम उठे।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू के नेतृत्व में डाला नगर पंचायत स्थित लक्ष्मण नगर में वहा के रहवासियों संग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नगरवासियो को डबल तोहफा देकर नगर के विकासरूपी धारा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।सदर विधायक भूपेश चौबे के अथक प्रयास से प्रदेश सरकार द्वारा नव सृजित डाला को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा के साथ ही डाला स्थित लक्ष्मण नगर में नव सृजित ओबरा तहसील मुख्यालय का निर्माण कराये जाने हेतु जमीन अधिग्रहित की प्रक्रिया को पुरा कराकर अपने जिम्मेदारियो का बखुबी निर्वहन किया है।आने वाले समय में डाला जनपद का केन्द्र बिन्दू बनेगा।जहां चहुमुखी विकास के सारे रास्ते खुल जायेगें।

नगरवासी महेश सोनी,व्यवसायी संतोषअग्रहरी,बिशाल गुप्ता,राजेश पटेल,विजय विश्वकर्मा,राजू शुक्ला,डब्बू सिंह,श्रीनिवास यादव,प्रदीप,गुलाब,अभय सिंह ,राजीव कुमार ,विनय,मैताली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डालावासियों को दो-दो नायाब तोहफा देकर धन्य कर दिया है।ब्यपारियों के लिए जहां बड़े पैमाने पर ब्यापार का अवसर सुलभ होगा,वही नगर का हर गली पक्का,पेयजल ब्यवस्था,शिक्षा,चिकित्सा आदि की सुविधाओं से सुब्यवस्थित डाला होगा।हर समस्याओं का निदान अधिकारियों की मौजूदगी से तत्काल होगा।वही प्रशासनिक ब्यवस्था भी चुस्तदुरूस्त रहेगा।

हर गली से लेकर चौक- चौराहो पर स्ट्रीट लाईट से डाला नगर जगमग होगा।ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने डाला में तहसील मुख्यालय का निर्माण कराये जाने हेतु सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ओबरा तहसील के बीचोबीच डाला वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बसा हुआ है।जिसे सभी लोगो को आनेजाने में सुविधा होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On