अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
ओबरा। थाना ओबरा अंतर्गत मंगलवार की सायं खैरटिया ओम चौराहा के समीप एक तेज रफ़्तार लापरवाही पूर्वक अनियंत्रित मोटर साईकील UP-64-U2290 चालक सतीश यादव हीरो स्प्लेंडर प्लस द्वारा लक्ष्य पुत्र ऋषि कुमार उम्र 7 वर्षीय निवासी खैरटिया को मारा जोरदार टक्कर बच्चा मोटर साइकिल के निचे पड़ने को वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया है
तत्काल परिवार के द्वारा आनन फ़ानन में बच्चें को ओबरा तापीय परियोजना में ले जाया गया जहा डाक्टर ने हालत नाजुक देख रेफर कर दिया जिसके बाद सोनभद्र के निजी अस्पताल में बच्चें को ले जाकर देर बीती रात भर्ती कराया गया बच्चें का बाया पैर 2 जगह से फ्रैक्चर व सर सहित शरीर में कई जगह काफ़ी चोट आई है।