March 14, 2025 3:50 AM

Menu

ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी का हुआ गठन

ओबरा/सोनभद्र-श्याम जी पाठक(सोनप्रभात)

  • ओबरा अधयक्ष जयशंकर ने जारी की नगर कांग्रेस कमेटी की सूची 

 

सोनभद्र (ओबरा)। नगर कांग्रेस कमेटी ओबरा अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज ने रविवार को नगर कमेटी का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। वीडी तिवारी, डॉ. शिव वचन चौहान, बबली सिंह और मोहम्मद अशरफ अली को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। महासचिव के तौर पर याक़ूब अख्तर, श्री कृष्ण धर दुबे, ईश्वर चंद्र गुप्ता और अनिल चौधरी का नाम घोषित किया है। सचिव/प्रवक्ता के लिए श्याम जी पाठक, अहमद रजा राइन, निसार खान, सुजीत कुमार, सत्येंद्र कन्नौजिया, रफीक आलम, दयाशंकर राय, रवि प्रकाश सिंह, सोनू केशरी और पवन झा के नाम की घोषणा की है। पंकज मिश्रा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है।

 

वरिष्ठ कांग्रेसियों में उमाशंकर सिंह, केएन सिंह, कृष्ण नंद वर्मा, संतोष सिंह, आरपी त्रिपाठी, एचएन राय और सलीम खान को विशेष आमंत्रित सदस्य घोषित किया गया है।

 

बता दें कि कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने नगर कमेटी के गठन की हरी झंडी पूर्व में दे दी थी। कमेटी गठन के पश्चात जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगर अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज और जिला पदाधिकारी मोहम्मद अहमद खान ने गठन संबंधी सूचना से अवगत कराते हुए रविवार को जिला कार्यालय को सूची सौंप दी है और जिला कांग्रेस कमेटी में उस सूची पर स्वीकृति की मोहर लगा दी है।

 

इधर नगर अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज ने कहा कि कमेटी गठन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार हमने निष्पक्षता और निरपेक्षता के साथ समर्पित कार्यकर्ताओं को जो पदभार दिया है वह उनकी निष्ठा और योगदान को देखते हुए दिया है जिससे कि वह हकदार थे। बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जिला कमेटी को सौंप दी गई है। हमारी टीम ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी को और मजबूती से आगे बढ़ाएगी जिससे कि भविष्य में ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी का पूर्ण विस्तार हो सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On