July 25, 2025 8:57 PM

Menu

ओबरा पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी के मामले में कबाड़ व्यवसायी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान और स्कार्पियो बरामद

सोनभद्र। आशीष गुप्ता – Sonprabhat News 

 ओबरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने कबाड़ व्यवसायी सहित दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इस कार्रवाई में चोरी की गई कीमती तांबे और एल्युमीनियम की तार के साथ-साथ एक स्कार्पियो वाहन भी बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।

घटना का विवरण

गजराज नगर निवासी सुमन्त कुमार मौर्या ने ओबरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान “गणपति इलेक्ट्रिकल वर्क्स” में 16-17 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर मोटर बाइंडिंग के तांबे के कई बंडल चुरा लिए। इस मामले में थाना ओबरा में मुकदमा संख्या 159/25 धारा 305(क), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस की सतर्कता और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 25 जुलाई की सुबह लगभग 6:30 बजे मुखबिर की सूचना पर चोपन रोड बिल्ली चढ़ाई के पास से कबाड़ व्यवसायी सुनील कुमार अग्रहरी और दीपक उर्फ मोखे को गिरफ्तार किया गया। साथ ही तीन नाबालिग बाल अपचारियों को भी अभिरक्षा में लिया गया।

बरामद सामान

  • 143 किलो तांबा (मोटर बैन्डिंग के लिए प्रयुक्त)

  • 120 किलो एल्युमीनियम तार

  • 7000 रुपये नगद (विक्रय की राशि)

  • स्कार्पियो वाहन (UP82R7941), जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने डाला मोड़ के आगे स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान की छत काटकर चोरी की थी और तांबे की तार को कबाड़ व्यवसायी सुनील अग्रहरी की दुकान पर बेच दिया। कबाड़ व्यवसायी इसे स्कार्पियो वाहन से वाराणसी ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. सुनील कुमार अग्रहरी, पुत्र स्व. काशीनाथ अग्रहरी, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, उम्र: लगभग 22 वर्ष

  2. दीपक कुमार उर्फ मोखे, पुत्र लालजी, निवासी बिल्ली, थाना ओबरा, उम्र: लगभग 22 वर्ष

  3. तीन नाबालिग बाल अपचारी, पुलिस अभिरक्षा में

गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम:

  • उ0नि0 रामसिंह यादव

  • उ0नि0 राजेश दुबे

  • उ0नि0 रामलोचन

  • का0 धर्मेन्द्र राजभर

  • का0 प्रवीण कुमार राय

  • म0का0 रीनू

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On