जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री मोहित अग्रहरि , राहुल गुप्ता, पंकज गोस्वामी, मनीष कुमार, अजय गुप्ता सहित कई नेताओं ने प्रदेश सरकार से माँग किया है कि शीघ्र ही दुद्धी को जिला बनाया जाए
(दुद्धी)सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी के युवा शाखा के पूर्व जिला मंत्री व भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री मोहित अग्रहरि ने दुद्धी को जिला बनाने के मुद्दे पर लोगो से अब आंदोलन करने की अपील करते हुए कहा कि दुद्धी को जिला बनाने के लिए पर्याप्त मानक होने के बावजूद जिले का दर्जा नहीं दिया जा रहा है जो इस क्षेत्र की जनता के साथ छलावा नही तो और क्या? 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनादल गटबंधन के प्रमुख नेताओं ने क्षेत्र की जनता से वादा करके गए थे कि जब भाजपा की सरकार बनेगी तो दुद्धी को जिला बनाया जाएगा लेकिन कथनी और करनी में अन्तर दिखाई दिया जो उचित नहीं है ।
दुद्धी को जिला बनाने के लिए अधिवक्ताओं द्वारा निरन्तर दो दशक से संघर्ष किया जा रहा है लेकिन कोई सरकार अब तक वादा करते करते पूरा नहीं कर पाई इसलिए अब आंदोलन और धरना प्रदर्शन की आवश्यकता महसूस हो रही हैं।मोहित अग्रहरि ने कहा कि प्रस्तावित दुद्धी जिले में दुद्धी, म्योरपुर, बभनी, कोन, चोपन सहित दो तहसील हो गए है जो जिला बनने के लिए उपयुक्त है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी दुद्धी को जिला मानकर जिला प्रचारक का सहयोग लिया जा रहा, भारतीय जनता पार्टी के के पदाधिकारियों द्वारा भी कई बार इस संदर्भ में आवाज बुलंद की गई है, पदाधिकारियों के जन भावना का सम्मान करते हुए दुद्धी को अविलंब जिला घोषित किया जाए l