दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील कें विंढ़मगंज थाना अंतर्गत ग्राम मेदनीखाड़ में इन दिनों पानी का संकट बरसात के दिनों में भी छाया हुआ है शुद्ध जल पीने की आस में ग्रामवासी बेचैन होकर अंततः मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर पानी टंकी खराब की
सूचना दिए जबकि इससे पूर्व ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेटरी सभी को सूचना ग्राम वासियों नें दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर ग्रामवासी व्यथित और पानी पीने को लेकर परेशान हैं l ग्राम वासियों ने शीघ्र खराब पानी टंकी को ठीक किए जाने की जनहित में मांग किया है l