दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र. – नवसृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा के अन्तर्गत सहकारी समिति में खाद नदारद है एक तरफ सरकार द्वारा भले ही किसानों की फसल की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और फसल के उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ यूरिया और डी .ए .पी खाद सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का दावा सरकार द्वारा भले ही किया जा रहा हो किन्तु सरकारी तंत्र की उदासीनता कहें या जिम्मेदारों की निष्क्रियता जिसका आलम है कि किसान ऊँची दर पर दुकानों से खाद क्रय करने को मजबूर हैं ।
चाहे वह दीर्घाकार बहुद्देशीय की दुकान हो या क्रय विक्रय की सहकारी समिति की दुकान हो। जानकारों का मानना है कि क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से सहकारी समिति कचनरवा काफी लम्बा है जिसके सापेक्ष खाद उपलब्ध न होने के कारण हमेशा समस्या बनी रहती है । इस संबंध में वरिस्ठ समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत कचनरवा में मात्र एक सहकारी समिति है जो मरम्मत् के अभाव में अपने आप पर आँसू बहा रहा है भवन की स्थिति जर्जर है जो कभी भी धाराशायी हो सकता है जिसे नये भवन निर्माण कराकर समिति को विकसित करने की आवश्यकता है । समिति पर लगभग 12000 किसान निर्भर हैं जो कि आय दिन खेती बारी का कार्य छोड़कर सहकारी समिति का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी लोगों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और गरीब किसान मजबूरन डी. ए. पी 1400 से 1450 तक व यूरिया 400 रुपया से 450 रुपया में प्राइवेट दुकानों से क्रय करने को विवश हैं ,जो कि गरीब किसानों के ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और किसानों के लिए अभिशाप से कम नहीं है और वहीं दूसरी तरफ सचिव के ऊपर मनमानी का आरोप लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी औचक निरीक्षण नहीं करते हैं जिससे खाद बेचने वाले प्राइवेट दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं जिससे समिति के आस पास के सैकड़ों किसान मंहगाई की दंश झेल रहे हैं। वर्तमान समय में धान की रोपाई चल रही है और कुछ जगहों पर हो चुकी है जो कि खाद की आवश्यकता सभी किसानों को है अगर सहकारी समितियों पर आने वाले खाद का आपूर्ति बढा दी जाय तो किसी भी किसान को खाद की समस्या नहीं होगी। उपरोक्त के बावत सहकारी समिति कचनरवा के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि किसानों की जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे समस्या बनी हुई है जैसे ही खाद उपलब्ध होगा तत्काल वितरित करा दिया जायेगा। किसान सतेंद्र, संजय, प्रदीप, राजेंद्र आदि ने मा. जिलाधिकारी सोनभद्र व संबंधित विभाग से तत्काल खाद का आपूर्ति कराने व वितरण की मांग की है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.