December 23, 2024 10:52 AM

Menu

कटौन्धी में रेलवे पटरी किनारे मिला युवक का शव।


दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में सुबह गेट नं 66 व 67 के बीच एक युवक का शव पटरी किनारे लावारिस पड़ा मिला | ग्रामीणों ने जब पटरी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शोभनाथ को दी| प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को ग्रामीणों से पहचान करवायी तो उसकी शिनाख्त नही हो पायी|

पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा भर शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया | काफी पता करने के बाद मृतक की शिनाख्त 27 वर्षीय हरदेव पुत्र सम्मल निवासी खैरटिया ,लीलासी के रूप में हुई |सूचना मिलते ही परिजन दुद्धी आये शव का पोस्टमार्टम करवाया|
पुलिस के मुताबिक युवक जन्म से ही पैर से विकलांग व मानसिक विक्षिप्त था| आशंका जताई जा रही है कि युवक रेलवे लाइन किनारे चल रहा टहल रहा होगा जिससे किसी ट्रैन की चपेट में आ गया |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On