रक्षा ऊमर -मिर्जापुर सिटी (सोनप्रभात)

मीरजापुर। विंध्याचल, मुख्यमंत्री के ड्रीम विंध्य कॉरिडोर के भव्य शिलायन्यास कार्यक्रम को मद्देनजर रखते जिले की सुरक्षा व्यवस्था हुई टाइट। केवल चिन्हित व्यक्ति ही ले सकेंगे शिलान्यास व पूजा में भागीदारी। एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को मद्देनजर रखते शहर में प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त हो जाने तक ट्रकों एवं बड़े वाहनों का आना वर्जित कर दिया गया है साथ ही रूट का डायवर्जन भी रहेगा। नटवा अमरावती, अष्टभुजा , गैपुरा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन एंबुलेंस, पुलिस, अग्निशमन,प्रशासनिक वाहन को छोड़कर वीआईपी के आगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होंगे।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

