कथा का आयोजन आज दिनांक 23 दिसंबर से विंध्य नगर परिक्षेत्र में.

  • महामंडलेश्वर गुरु मां स्वामी ध्यान मूर्ति महाराज किशोरी जू वृंदावन धाम के श्री मुख से होगी भागवत कथा की रस वर्षा.

विंध्यनगर,सिंगरौली – Suresh Gupta / Sonprabhat News 

श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समिति विंध्य नगर द्वारा विंध्य नगर परिक्षेत्र में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, दिनांक 23 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ ही कथा का शुभारंभ हो जाएगा, इस हेतु दिनांक 20 दिसंबर को विधिवत भूमि पूजन किया गया, जिसे आचार्य तीर्थ पुरोहित पंडित वेदांती मिश्र द्वारा पंचोपचार एवं भूमि दोष निवारण मंत्र सम्पन्न कराया गया, जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका श्री पी के शुक्ला ने निभाया, भव्य मंडप , सुजज्जित मंच एवं भक्तों की बैठने की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से की गई है,


इस भागवत कथा के श्रवण हेतु आम भक्त जनों में काफी उत्साह है!! समिति के सक्रिय सदस्य प्रेम सिंह रघुवंशी के अनुसार
कथा प्रवचन का समय दोपहर दो बजे से सायं सात बजे तक सुनिश्चित किया गया है, भक्त जनों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था की गई है!! साथ ही महाप्रसाद का वितरण दिनांक तीस दिसंबर को किया जाएगा!! सभीभक्त जन समय से पहुंच कर भगवद रस का पान करे!! इस अवसर पर आर के सिंह, सत्यनारायण बंसल, प्रेम सिंह रघुवंशी, राम जी शर्मा, प्रशांत शर्मा , अमर सिंह, अनिकेत सिंह, कृष्ण बिहारी दुबे, गीता पांडे, तेजप्रताप मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, संजय जी, संतोष सिंह सहित अन्य भगवत प्रेमी उपस्थित रहे!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On