November 22, 2024 11:40 PM

Menu

कथित दलालो से दूरी बना कर लाभार्थी स्वयं करे पीएम आवास का निर्माण – राघवेन्द्र सिंह(ग्रा0प0अधिकारी)

  • पीएम आवास में लापरवाही बरती गई तो लाभार्थियों पर होगा कारवाई।
  • खुद का एहसान जताकर आवास लाभार्थियों से प्रधान ले ले रहे है पासबुक व आधारकार्ड।

विंढमगंज – सोनभद्र

पप्पू यादव- सोनप्रभात

विंढमगंज/ सोनभद्र| विकास खंड दुद्धी के महुली व फुलवार सहित अन्य गांव में आवास लाभार्थियों जिनके आवास पास हुआ है। उनके बैंक पासबुक व आधार कार्ड को प्रधान व कथित लोग यह कह कर ले रहे है कि हम आवास का पैसा निकलवाएंगे ,और लाभार्थियों को यह भी जता रहे है कि हमने आवास दिलवाया है जिससे प्रधानी चुनाव में जनता में उनका माहौल बना रह सके और वे चुनाव आसानी से जीत सके|

महुली के सामाजिक कार्यकर्ता उदय शर्मा व सपा नेता सेकरार अहमद व अन्य गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधानों पर चुनावी लालच देने का आरोप लगाया है| उदय शर्मा ने बताया कि महुली के आमना खातून पुत्री समसुदीन, रजिया पत्नी एकबाल,राजमती पत्नी प्रदुम्न,सबिता पत्नी शैलेन्द्र कुमार,रेशमा देवी पत्नी त्रिवेणी,दुर्गावती पुत्री देवकीसुन, उमेश कुमार पुत्री मोगली राम का पासबुक व आधारकार्ड प्रधान ने यह कह कर ले लिया है कि आवास का किश्त का पैसा हम निकवाकर देंगे आप लोग नही निकाल पायंगे। उधर पासबुक ले लेने से लाभार्थी अपना आवास निर्माण शुरू नहीं कर पा रहे है|

खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी ने सेल फोन पर बताया कि 2℅ अतिरिक्त पीएम आवास के तहत महुली ,फुलवार सहित पूरे ब्लॉक दुद्धी में लगभग 900 आवास आये हुए हैं और जिन लाभार्थियों के खाते में पैसा चला गया है वे स्वयं पैसा निकाल कर आवास बनवाये, पूरी जिम्मेदारी लाभार्थी का हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On