दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
आइपीएफ नें भोला चेरो मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
दुद्धी, सोनभद्र, । कोरगी बालू साइड पर कल डूबकर मरे 60 वर्षीय भोला चेरो की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। यह मांग आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने की। उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पूरे जनपद में प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है। कनहर, सोन समेत तमाम नदियों में बालू खननकर्ताओं ने नदी की धारा मोड़ दी है। नदी के पेटे में जेसीबी मशीनों से मानक के विपरीत गहरे गड्ढे करके खनन किया जा रहा है। जिससे नदी में गहरे तालाब बन गए हैं। इन्हीं तालाबों में डूबकर आदिवासी और ग्रामीण आए दिन मरते रहते हैं। भोला चेरो के परिवारजनों का भी कहना है कि वह मछली मारने गए थे और उसी दौरान नदी में उतरे जहाँ मौजूद गहरे गड्ढे में डूब कर उनकी मौत हुई है। इसलिए भोला चेरो की मौत की जांच कर मौत के वास्तविक कारणों का पता करना न्यायहित में जरूरी है। कहा कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र आए थे, वह खुद खनन मंत्री हैं लोगों को उम्मीद थी कि वह जनपद में जारी अवैध खनन और प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर बोलेगें पर उन्होंने इस पर एक शब्द बोलना जरूरी नहीं समझा। इसी प्रकार दुद्धी के लोगों के लिए आवश्यक कनहर परियोजना के निर्माण और इससे विस्थापित हो रहे परिवारों के मुआवजा पर भी सीएम मौन रहे। बताया जाता है कि भोला चेरो शुक्रवार को शाम को नदी में मछली मारने गया हुआ था जो गहरे गड्ढे और गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर आईपीएस के नेता मामले की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग किया है नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।