July 25, 2025 8:56 PM

Menu

कनहर नदी में डूबे युवक का कोटा गांव के पास पांचवें दिन मिला पीपरडीह निवासी संतोष चेरों का शव.

रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ – सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र।  दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पीपरडीह गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष चेरों का शव पांच दिनों की मशक्कत के बाद शुक्रवार को कोटा गांव के पास कनहर नदी में कंकाल की अवस्था में बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से जहां एक ओर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।


सोमवार को बच्चों के साथ गए थे नहाने, बहाव में बह गए थे संतोष

घटना दिनांक 21 जुलाई 2025 (सोमवार) की शाम लगभग 4 बजे की है, जब ग्राम पंचायत पीपरडीह, शाहपुर निवासी संतोष चेरों, पुत्र सुरेश चेरों, अपने बच्चों के साथ कनहर नदी तट पर नहाने गए थे। तेज बहाव और गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण संतोष नदी के प्रचंड वेग में बह गए।


SDRF टीम ने चलाया तलाशी अभियान, लेकिन नहीं मिली सफलता

घटना की गंभीरता को देखते हुए परिजनों और पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने प्रयागराज से SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम बुलवाने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता की। प्रशासन के सहयोग से टीम ने बुधवार को नदी में गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन संतोष का कोई सुराग नहीं मिल सका।


कोटा गांव में ग्रामीणों ने देखा शव, ग्राम प्रधान को दी सूचना

शुक्रवार की सुबह जब कोटा गांव (थाना कोन क्षेत्र) के स्थानीय ग्रामीणों ने कनहर नदी में एक शव को बहते देखा, तो तुरंत इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो को दी। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना दुद्धी थाना और पूर्व विधायक हरिराम चेरो, जो कि उनके समधी हैं, को दी।

शव की परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई, जिसके बाद शव को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी की। उपनिरीक्षक श्याम जी यादव कोतवाली दुद्धी हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँचे।


चार दिनों से रो-रो कर बेहाल था परिवार, अब मिली अंतिम विदाई की सांत्वना

संतोष के डूबने के बाद से ही उनके परिवार में मातम पसरा हुआ था। लगातार चार-पांच दिनों से परिजन उम्मीद और दर्द के बीच संघर्ष कर रहे थे। जब शव मिला तो भले ही दुख बना रहा, लेकिन परिजनों को उनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार की शांति मिल पाई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On