July 27, 2025 3:11 PM

Menu

कनहर नदी से अवैध खनन पर नही लग पा रहा अंकुश, खनन जारी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी ।स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कनहर नदी से बालू का अवैध खनन व परिवहन वन विभाग व प्रशासन के काफी सख्ती के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इसी क्रम में बीती रात क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा व थाने के एसआई सुनील कुमार मय फोर्स के साथ बालू का अवैध खनन करके परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर समेत ड्राइवर अवधेश कुमार पुत्र नागेश्वर गुप्ता निवासी हरपुरा को धर दबोचा, तदोपरांत बालू लदी ट्रैक्टर व ड्राइवर को थाने पर लाकर धारा 379, 411 व खान खनिज तथा सार्वजनिक संपत्ति के क्षति करने के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

वहीं ट्रैक्टर पकड़े जाने के दौरान ट्रैक्टर पर मौजूद ट्रैक्टर मालिक मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन कोई नई बात नहीं है।इसी क्रम में बीती रात मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा ने विंढमगंज थाना क्षेत्र के अति दूरुह गांव हरपुरा से होकर कनहर नदी की और गुजरने वाले रास्ते में पडने वाला धुर घाट से अवैध बालू का खनन करके एक ट्रैक्टर से परिवहन करने के दौरान ट्रैक्टर को धर दबोच लिया।थाने पर कार्रवाई के दौरान एसआई सुनील कुमार ने बताया कि हरपुरा ग्राम पंचायत से होकर कनहर नदी जाने वाले रास्ते में कनहर नदी से सटा धुर घाट से अवैध बालू का खनन करके परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर को क्षेत्राधिकारी दुद्धी व विंढमगंज फोर्स ने घेराबंदी करके धर दबोचा।

इस दौरान ट्रैक्टर चला रहा ट्रेक्टर ड्राइवर को बालू लदी ट्रैक्टर समेत पकड़ लिया गया परंतु ट्रैक्टर पर सवार ट्रैक्टर मालिक भागने में सफल रहा। रात्रि को ही बालू लदी ट्रैक्टर व ड्राइवर को थाने पर ले आया गया था जिस पर आज उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात बालू खनन व परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर ड्राइवर को जेल भेजा गया तथा ट्रैक्टर पर सवार ट्रैक्टर मालिक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।वही प्रशासनीक अधिकारियों द्वारा अवैध खनन व परिवहन करके क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बालू की बिक्री करने वाले ट्रैक्टरों पर धरपकड़ व कार्रवाई किए जाने से रात्रि को चलने वाले दर्जनों ट्रैक्टरों के स्वामी व इसमें लिप्त माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।ग्रामीणों में इस बात की चर्चा आज सुबह से ही बनी रही कि आखिर किसके सह पर ट्रैक्टर वाले बालू का अवैध खनन व परिवहन करते हैं व धरपकड़ किए जाने पर कुछ दिनों के लिए बालू का अवैध खनन व परिवहन बंद हो जाता हैं और पुनः किससे सांठगांठ बना कर फिर से अवैध बालू का खनन व परिवहन करना शुरू कर देते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On