दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- बाढ़ के बीच लकड़ी के सहारे कनहर पार कर रहे बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं।
दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना में कार्यदाई संस्था एच ई एस कंपनी द्वारा अब तक लिंक मार्ग के नाम पर धन का गोलमाल सूत्रों की माने तो कर चुकी है।
जिसके कारण जान जोखिम में डालकर बाढ़ के बीच कनहर नदी के उस पार ग्राम बरखोहरा , सुंदरी , हरपुरा , बैरखड़ आदि गांव के आदिवासी गिरीवासी ग्रामीण बुजुर्ग माता बहने बाढ़ के बीचो बीच लाठी के सहारे जान जोखिम में डालकर हालात से मजबूर होकर – पुलिया पार करने को मजबूर हैं । आजादी के 21वीं सदी में प्रवेश करने वाला जवा भारत गैर जिम्मेदार कंपनी एच ई एस के लापरवाही के कारण बेबसी और लाचारी के बीच यात्रा करने को मजबूर है।
उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश नाबार्ड द्वारा स्ववित्तपोषित अरबों रुपए की परियोजना में मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार कर डूब क्षेत्र के लोगों को भगवान के भरोसे मरने को छोड़ दिया गया है ।
- कैसे बाढ़ के बीच नदी पार कर रहे ग्रामीण , देखें विडियो-
संवेदन विहीन कार्यदाई संस्था एच ई एस एवं सुरक्षा में तैनात कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है , घटना के बाद घड़ियाली आंसू बहाने का मानो एच ई एस कंपनी इंतजार कर रही हो , जबकि हजारों की आबादी का आवागमन का लिंक मार्ग को परियोजना निर्माण से पहले लिंक मार्ग बहाल करना चाहिए था । जिससे आवागमन आसानी से किया जा सके।
छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश में हो रहे घनघोर वर्षा के बीच और बाढ़ के हालात से भी कंपनी ने सबक लेना मुनासिब नहीं समझा ,जैसे लगता है किसी हादसे का कंपनी इंतजार कर रही हो । अचानक कनहर नदी में छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश राज्य में अत्यधिक बारिश होने के कारण जलस्तर बढ़ गया है , बावजूद जान जोखिम में डालकर खुलेआम लोग यात्रा कर रहे हैं और ग्रामीणों के आवागमन का अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था कंपनी द्वारा तैयार नहीं की गई है । जो अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।
जनहित में सुरक्षा व्यवस्था मानक का पालन हो और जनधन की हानि होने से आम लोगो को बचाया जाए और ग्रामीणों के आवागमन का मार्ग बहाल हो ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.