January 21, 2025 6:54 AM

Menu

कनहर निर्माण परियोजना स्थल पर कोविड -19 टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी – सोनभद्र। 

255 मजदूरों और विस्थापितों का रविवार को दुद्धी चिकित्सक की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर परियोजना जो कि लाक डाउन में कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर महीनों से बंद था।परन्तु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सशर्त सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए COVID-19 परीक्षण टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग परीक्षण जांच उपरांत कार्य की संतुति शर्तों के आधार पर दी गई।  आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में कोविड -19 टीम द्वारा 255 थर्मल स्क्रेनिग विस्थापितों ,और मजदूरों का परीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि निर्माणाधीन परियोजनाएं और औद्योगिक कल कारखानों को शर्तों के आधार पर सीमित संख्या और सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने के शर्तों के आधार पर परियोजनाओं और कल कारखानों में कार्य की अनुमति प्रदान की गई है,उसी क्रम में आज जांच टीम ग्राम अमवार पहुंची और निर्माणाधीन परियोजना पर लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।

इस मौके पर टीम में डॉ राजित राम, डॉ गौरव सिंह, डॉ दिलीप, सुपरवाइजर सत्येंद्र शर्मा, स्टाफ नर्स शशि कला,फार्मासिस्ट कृष्णमुरारी ,सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।  साथ में परियोजना के ए 0वी0 वी 0पी 0हेड राजन एवं टी0 वी0 एस0एस0 आर के वर्मा व अकाउंटेंट सत्यनारायण राजू मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On