दुद्धी/-जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोनप्रभात
सोनभद्र दुद्धी सोनभद्र कनहर विस्थापित समिति दुद्धी सोनभद्र की बैठक संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता विस्थापित समिति अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद निराला पूर्व जिला महामंत्री भाजपा ने की l बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया ! 1 – 31 मार्च 2023 के गठित कोर कमेटी द्वारा 11 गांव में सर्वसम्मति से बैठक संपन्न किया गया! जो कूल 3132 विस्थापित परिवार को प्रतिघर व विस्थापन पैकेज नहीं दिया गया जिसे जनहित में प्रधान कराया जाए 2- 622 विस्थापन पैकेज के पात्र जो पैकेज लेने से वंचित रह गए हैं अभी तक स्वीकृत पैकेज नहीं दिया गया है दिया जाए l 3 – डूब क्षेत्र से आए विस्थापित जो 150 वर्ग मीटर प्लांट में निवास कर रहे विस्थापतों को बिजली पानी सड़क शौचालय नाली व निकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी, एएनएम सेंटर इस तरह से तमाम सुविधाएं से विस्थापित विस्थापित परिवार वंचित हैं उक्त सुविधा मुहैया कराई जाए l 4- 11 गांव का कुछ अवशेष भूमि व आबादी का भूभाग डूबने से बच गया है तथा चारों तरफ से जल द्वारा चारों और से घिर गया है! उसे सर्वे करा कर प्रतिकर व विस्थापन पैकेज दिया जाए l इस बैठक में मुख्य रूप से दीनानाथ ग्राम प्रधान भिसूर,रामलाल ग्राम प्रधान कोरची, उदय पाल ग्राम प्रधान बैरखड़ व सूरजमन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरखोरहा, सुभाष भारती प्रधान प्रतिनिधि तथा लालदेव, नंदलाल, प्रभाष, कृष्णानंद यादवअध्यक्ष कनहर विस्थापित समिति ग्रामीण कोरची सुगवामान भीसुर लाम्बी इत्यादि तथा ग्रामीण रामकेवल,जनता प्रसाद यादव, रंजीत, रामजीत, दिनेश कुमार, प्रेमलाल, रामकिशन, विनय कुमार जायसवाल इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे l संचालन चिंतामणि महामंत्री कनहर विस्थापित समिति द्वारा किया गया l