January 21, 2025 3:55 AM

Menu

कभी करीबी रहे अधिवक्ता के खिलाफ दुद्धी विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।

  •  सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/अधिवक्ता रोशनलाल यादव पर एस सी ,एस टी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज।
  • कभी साथ मे कई धरना प्रदर्शन भी किया है दोनो ने ।
  • विधायक को जान से मारने की धमकी का भी आरोप है रोशन लाल यादव पर।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता-

(सोनप्रभात/सोनभद्र)

दुद्धी/सोनभद्र- क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो की तहरीर पर हाथीनाला थाने की पुलिस ने सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के खिलाफ एससी-एसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।

सोनांचल संघर्ष वाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विधायक के नाम पर वसूली करने व धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक दुद्धी विधायक ने थाने में तहरीर देकर रोशन लाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रोशन लाल विधायक के नाम पर अवैध वसूली करते हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप रोशनलाल पर है ।

ऐसे में विभिन्न धाराओं में रविवार की शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

थाना प्रभारी बुद्ध राम सैनी ने बताया कि विधायक की तहरीर पर रोशन लाल यादव के खिलाफ 387, 504,506 एससी एसटी( 3)(2)(5a)के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दुद्धी विधायक :हरिराम चेरो।    -फाइल फोटो

सूत्रों की माने तो पहले कई आंदोलन , धरना प्रदर्शन में दोनों कई बार एक साथ देखे जा चुके हैं। इस प्रकार की खबर का आना क्षेत्रवासियो में चर्चा का विषय बनना स्वाभाविक है।

रोशनलाल ( सोनांचल संघर्ष वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता)

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें – Sonprabhat

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On