August 4, 2025 5:13 PM

Menu

कमरीडाड़ टोले में महीनों से खराब ट्रांसफार्मर बना ग्रामीणों की पीड़ा का कारण, विद्युत विभाग के खिलाफ फूटा आक्रोश।

  • ग्रामीणों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, अंधेरे में डूबा है पूरा टोला

संवाददाता – बाबू लाल शर्मा | म्योरपुर / सोनभद्र

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री अंतर्गत कमरीडाड़ टोले में लंबे समय से विद्युत संकट गहराया हुआ है। टोले में स्थित ट्रांसफार्मर बीते कई महीनों से खराब पड़ा है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। बरसात के इस मौसम में जहां चारों ओर उमस और नमी है, वहीं अंधकार के कारण सांप, बिच्छू और जहरीले कीड़ों-मकोड़ों का खतरा भी बढ़ गया है।

बच्चों की पढ़ाई और घरेलू जीवन पर पड़ा असर

बिजली आपूर्ति बाधित होने के चलते गांव के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। न तो रात को पढ़ाई संभव है और न ही ऑनलाइन कक्षाओं से कोई जुड़ाव रह गया है। इसके साथ ही घरों में पंखे, बल्ब और अन्य आवश्यक उपकरणों का उपयोग बंद हो जाने से ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा है

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

स्थानीय निवासी श्याम नारायण, राधेश्याम, रामकिशुन, कन्हैयालाल, संजय, धर्मेंद्र, पवन, सुरेंद्र, अमरजीत, केदार नाथ यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं की गई या नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे

विभागीय उदासीनता पर उठे सवाल

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विद्युत विभाग को कई बार मौखिक व लिखित सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। महीनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की तरफ विभागीय अधिकारियों की नजर तक नहीं गई, जिससे ग्रामीणों में असंतोष और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

मांग – तत्काल समाधान

ग्रामीणों की मांग है कि या तो खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराई जाए या नया ट्रांसफार्मर तत्काल स्थापित किया जाए, ताकि टोले में फिर से रोशनी लौटे और सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।अब देखना होगा कि विभागीय प्रशासन कब तक इस ओर ध्यान देता है, और कमरीडाड़ टोले में अंधेरे की यह पीड़ा कब समाप्त होती है।

✍️ रिपोर्ट – बाबू लाल शर्मा
📍 म्योरपुर, सोनभद्र

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On