रक्षा ऊमर -मिर्जापुर सिटी (सोनप्रभात)

मीरजापुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कुलदीप मिश्र ने बताया कि ओ-लेवल,सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वित्तीय वर्ष 2021-22, बेवसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी आवेदन अवधि 10 अगस्त है। हार्डकापी 10 अगस्त की शाम पांच बजे तक कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें व किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।पूरे प्रदेश के इच्छूक अभ्यर्थी आवेदन कर इसका लाभ ले सकेंगे।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

