म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी
रामाशंकर पुत्र स्व इंद्रमणि भारती 35 वर्ष जो गिरी हुई केबल तार को उठा रहा था इसी दौरान तार कटी होने के कारण करंट के चपेट में आ अचेत हो जमीन पर गिर गया अचेतावस्था में घर वाले म्योरपुर सीएचसी ले आये जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल द्वारा मेमो के माध्यम से म्योरपुर पुलिस को सूचना दे दी गयी।युवक के भाई ने बताया चार बच्चो का पिता था घर परिवार तिहारी मजदूरी कर चलाता था सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में अन्त्य परीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।वही युवक की एकाएक मौत होने से घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था गांव में मातम छा गया थाने के एसआई तेरसु यादव ने बताया कि मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।