बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिंडारी में लाइन का कार्य रहे युवक का बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार जायसवाल उर्फ पप्पु पुत्र भोला जायसवाल उम्र 41 वर्ष निवासी पिंडारी जो कि यूपी बोर्ड बिजली विभाग में अस्थायी लाइनमैन का कार्य करता था । सोमवार को पिंडारी में लाइन में कुछ खराबी और वह सटडाउन लेकर कार्य करने के लिए पोल पर चढ़ा की किसी ने लाइट को चालू कर दिया जिससे वह बिजली के चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर गया। तत्काल गावँ के लोगो ने एनटीपीसी रिहन्द धन्वंतरि चिकित्सालय के में ले गए जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा कर अग्रिम कार्यवाही में जूट गई।