December 23, 2024 10:37 AM

Menu

करें भगत हो आरती, माई दोय बिरियां।

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

विंध्य नगर बैढ़न में स्थित प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महा अष्टमी के दिन आश्रम में देवियों के नौ रूपों को भव्य रूप को झाकियों द्वारा सजाया गया जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी!! इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम ब्रह्म कुमार भाईयो व बहिनों द्वारा नव शक्तियों के महत्व तथा रावण बध पर प्रकाश डालते हुए सुरेश भाई ने कहा हमे अहम से बचना चाहिए श्री राम को उद्धरण करते हुए कहा मैने रावण को नहीं मारा उसे तो उसके “मैं” अर्थात अहम ने मारा है!!

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य तथा वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई द्वारा गरबा और डांडिया का भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए भजन, गीत के साथ है गरबा नृत्य करके देवी की आराधना की!! ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहिनों एवम भाइयों ने भी उत्साह पूर्वक गीत संगीत और नृत्य में बढ़ चढ़ कर भाग लिया!!

श्री मती आशा गुप्ता,जिला अध्यक्ष महिला अनीता गुप्ता, ज्योति चौरसिया,गुड्डू केशरी विजय लक्ष्मी शुक्ला ,अंजना गुप्ता,आयुषी गुप्ता के द्वारा सामूहिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया!! कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On