February 6, 2025 10:19 PM

Menu

राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मानित कर्मठ,निर्भीक, मिलनसार दूरदर्शी दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के माटी के लाल पूर्व विधायक सी एम प्रसाद कन्नौजिया नहीं रहे। 

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

  • 👉11 मई 2007 से 2012 तक दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप मे किया सेवा।
  • 👉मृतप्राय पड़ी कनहर परियोजना को किया जीवंत ।
  • 👉अपने साथ तीन पुत्र एवं तीन विवाहित पुत्रियों छोड़ गए ।

कर्मठ निर्भीक, मिलनसार, विकास को एक नया आयाम देने वाले दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के माटी के लाल ग्राम महुली मूल निवासी पूर्व विधायक सी एम प्रसाद कनौजिया का लगभग 80 वर्ष की उम्र में 14 अप्रैल 2021 की प्रातः4 बजे लखनऊ उनके निजी आवास पर निधन हो गया।

 

सीएम प्रसाद बीपी और शुगर के मरीज थे, जिनका उपचार पीजीआई से चला रहा था, और वो नित्य क्रिया और सभी कार्य सामान्य रूप से कर रहे थे, 2000में सेवानिवृत्त पूर्व डीआईजी होने के कारण प्रशासनिक क्षेत्र का अच्छा अनुभव था, क्षेत्र की महत्वपूर्ण कनहर सिंचाई परियोजना को जीवंत करने का श्रेय उन्हीं को जाता है, छत्तीसगढ़ झारखंड उत्तर प्रदेश राज्य से सटे कई विवादों का निपटारा परियोजना संबंधी उनके द्वारा कर कानूनी अड़चनों को दूर किया गया, जिसके दम पर आज यह सिंचाई परियोजना मूर्त रूप की ओर है, शिवाजी तालाब पर कर्मकांड हाल हो या घाटों का निर्माण, टाउन क्रिकेट मैदान दुद्धी का मंच,गांव में बंधी, बावली, कुआं, आदि का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया, सामाजिक, धार्मिक, कुश्ती,दंगल,क्रिकेट,आदि क्षेत्रों को खूब बढ़ावा देते थे। मृदुभाषी दूरदर्शी विचारधारा के स्वर्गीय सीएम प्रसाद कनौजिया का कलम से जितना बखान किया जाए वह कम होगा।

रून्धे गले से पूर्व निजी सचिव विमलेश कुमार कुशवाहा मीडिया को बयान देते भावुक थे पिता तुल्य पूर्व विधायक के मृत्यु से मर्माहत निजी वाहन चालक, निजी सचिव, दुद्धी बार एसोसिएशन सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव कैलाश नाथ गुप्त, डॉ राज किशोर सिंह, डी सी डी एफ के चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मनोज कुमार मिश्रा,जिला मंत्री दिलीप पांडेय आदि लोगों ने पूर्व विधायक के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख की घड़ी में परिवार को ईश्वर संबल प्रदान करें इस क्षेत्र का अपूरणीय क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता, अपने कार्य एवं व्यवहार के कारण सदा को याद किए जाते रहेंगे।

स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ,संरक्षक उपेंद्र तिवारी,अमरनाथ जयसवाल,रवि सिंह, देवी शक्ति, सेराज खान,चंदन चौधरी, श्याम अग्रहरि,आनंद दुबे आदि नें भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, सोन प्रभात न्यूज़ भी श्रद्धा सुमन अर्पित करता है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On